BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 मई, 2006 को 16:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फूल सजाने की जापानी कला!

फूल
जापान में फूल सजाने की कला को इकेबाना कहते हैं
फूल सजाने की जापानी कला को किस नाम से पुकारा जाता है और इसका क्या अर्थ है. ये सवाल पूछा है, ग्राम रानौं, चमोली गढ़वाल उत्तरांचल से प्रियंका और रश्मि भंडारी.

फूल सजाने की जापानी कला को इकेबाना कहा जाता है. इसमें आकाश, पृथ्वी और मानवजाति इन तीन तत्वों का एक संतुलित ढंग से प्रतिनिधित्व किया जाता है. इकेबाना कला चीन से जापान आई. कहते हैं कि छठी शताब्दी में ओनो नो इमोको ने चीन के राज दरबार का तीन बार दौरा किया और वहीं फूल सजाने की कला सीखी. जब वो जापान लौटे तो उन्हें क्योतो के बौद्ध मंदिर का संरक्षक नियुक्त किया गया. वो एक छोटे से घर में रहा करते थे जिसे इकेनोबो कहा जाता था, यानी तालाब के किनारे बनी झोंपड़ी. वहाँ उन्होंने इस कला को और परिष्कृत किया. और फिर पीढ़ी दर पीढ़ी जापानी गुरुओं ने इसमें महारत हासिल की. अब जापान में इकेबाना की अनेक शैलियाँ प्रचलित हैं, लेकिन सबसे पुरानी शैली को इकेनोबो नाम से ही जाना जाता है.

जालंधर, पंजाब से सत्य प्रकाश बंसल ने पूछा है कि टेनिस के खेल में वाइल्ड कार्ड का क्या अर्थ है?

टेनिस की प्रतियोगिताओं के आयोजकों को ये अधिकार होता है कि वो कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वयं चुनें. विंबलडन जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में 128 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह पाते हैं और 8 वाइल्ड कार्ड पर आयोजक ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करते हैं जो किसी कारणवश चुने नहीं जा सके हों या जिन्हें आयोजक प्रोत्साहन देना चाहते हों. वर्ष 2001 की विंबलडन प्रतियोगिता वाइल्ड कार्ड पर शामिल हुए गोरान इवानिसेविच ने जीती थी.

ब्रिटेन से कुल कितने वायसराय भारत आए. लॉर्ड केनिंग कौन से वाइसराय थे? रहमान गंड, किशनगंज, बिहार से नारायण कुमार सिंह.

भारत का गवर्नर जनरल ब्रिटिश प्रशासन का प्रमुख होता था. यह पद 1773 में शुरू किया गया. गवर्नर जनरल को वायसराय भी कहा जाता था. भारत के पहले गवर्नर जनरल थे वॉरैन हेस्टिंग्स और अंतिम चक्रवर्ती राजगोपालाचारि. लॉर्ड कैनिंग 1856 से 1862 तक वायसराय रहे.

कठोर जल को लगातार पीने से हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा? जानना चाहते हैं गंग किशोर, बलिया, उत्तर प्रदेश से धर्मेन्द्र कुमार राय.

कठोर जल उसे कहा जाता है जिसमें कैल्शियम और मैगनीशियम की मात्रा अधिक होती है. वर्षा का पानी जब चट्टानों और मैदान से होकर गुज़रता है तो उसमें ये खनिज घुलते जाते हैं. विभिन्न अनुसंधानों से ये पता चला है कि अगर आपके आहार में कैल्शियम अधिक है तो आपकी हड्डियाँ मज़बूत रहेंगी. जहाँ तक मैगनीशियम का सवाल है उससे मांसपेशियों की कमज़ोरी, अवसाद और ऊँचाई के डर को रोका जा सकता है.

अगर हमारे शरीर में मैगनीशियम की कमी हो जाए तो उससे हमारा विकास धीमा पड़ जाता है, हमारे गुरदे प्रभावित होते हैं और हमारे बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए कठोर जल का सेवन स्वास्थ्य के लिए हितकर ही है. हाँ, इससे हमारी त्वचा रूखी ज़रूर हो जाती है और हमारे बालों को भी ये नुक़सान करता है.

शीशे की मज़बूती का एक नमूनाकाँच कैसे बनता है?
काँच या शीशा आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन यह बनता कैसे है?
गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?गंगाजल ख़राब क्यों नहीं
गंगाजल के मुक़ाबले साधारण पानी जल्दी ख़राब क्यों हो जाता है?
भारत या इंडिया?भारत या इंडिया?
भारत का एक नाम इंडिया भी है. जानना चाहेंगे कि कैसे पड़ा यह नाम?
साँपों की उम्र क्या होती है?साँपों की उम्र?
साँपों के नाम से ही फुरहरी होने लगती है लेकिन इनकी उम्र क्या होती है?
भारतीय तिरंगातिरंगा किसने बनाया?
क्या आप जानना चाहेंगे कि भारतीय तिरंगा किसने और कब बनाया?
इससे जुड़ी ख़बरें
हमें हिचकी क्यों आती है?
13 मई, 2006 | पहला पन्ना
दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?
22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?
13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?
04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
भारत या इंडिया?
17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
साँपों की औसत उम्र क्या होती है?
01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
भारतीय तिरंगा किसने बनाया?
19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>