BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 मई, 2006 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोल्डन और सिल्वर गोल क्या होते हैं?

फ़ुटबॉल गोल
कभी-कभी गोल्डन और सिल्वर गोल की मैच के फ़ैसले में अहम भूमिका होती है
ग्राम बुधरवाली, श्रीगंगानगर राजस्थान से सरजन सिंह बराड़ पूछते हैं कि फ़ुटबॉल में गोल्डन गोल और सिल्वर गोल क्या होते हैं और ये कब किए जाते हैं?

फ़ुटबॉल के मैच के नब्वे मिनट के समय के भीतर अगर मैच का फ़ैसला न हो पाए तो आधा घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता था और जो टीम ज़्यादा गोल करती थी वो जीतती थी नहीं तो पैनल्टी शूट आउट में मैच का फ़ैसला होता था. लेकिन फ़ैडरेशन ऑफ़ इन्टरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन्स ने 1994 के विश्व कप के बाद गोल्डन गोल का नियम बनाया जिसमें नब्वे मिनट के समय के बाद जो भी पहला गोल दाग़ दे वही विजेता और मैच समाप्त.

लेकिन कई लोगों ने इसपर आपत्ति उठाई कि इससे दूसरी टीम को मौक़ा नहीं मिलता. तो यूनियन ऑफ़ यूरोपियन फ़ुटबॉल एसोसिएशंस ने साल 2003 से सिल्वर गोल का नियम शुरु किया जिसके अनुसार अतिरिक्त समय में अगर कोई टीम गोल कर दे तो भी पंद्रह मिनट का खेल पूरा होगा. इस बीच अगर दूसरी टीम गोल बराबर कर दे तो और पंद्रह मिनट का खेल होगा. लेकिन साल 2004 में इसे भी ख़त्म कर दिया गया.

ज़ीरो आधारित बजट

राजेश पीपाड़ रोड से सुरेन्द्र सोनी, शिल्पा सोनी और लक्ष्मी सोनी ये जानना चाहते हैं कि ज़ीरो आधारित बजट क्या होता है.

ज़ीरो आधारित बजट वह है जिसमें शुरुआत शून्य से होती है. आमतौर पर होता ये है कि कोई सरकारी विभाग अगर एक वर्ष एक अरब रुपए का बज़ट बनाता है तो अगले साल उससे अधिक की ही मांग करेगा. लेकिन ज़ीरो बेस के बजट में आप शून्य से शुरु करते हैं, आपको हर ख़र्च का मूल्यांकन करना पड़ता है, उसका तर्क देना पड़ता है उसके बाद ही वह पास होता है.

ऐल्टो पराना नदी किस महादेश में है और इसकी लम्बाई कितनी है. चांदमारी, सिंहभूम झारखंड बिहार से नसीम अहमद.

पराना नदी दक्षिण अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी नदी है जो ब्राज़ील के दक्षिण-पूर्वी पठार से निकलती है और 4880 किलोमीटर का सफ़र तय करके उरुग्वे नदी से जा मिलती है और फिर अतलान्तिक महासागर में समा जाती है. जबकि ऐल्टो पराना दक्षिण अमरीका के पैरागुए देश का एक प्रांत है.

सनस्क्रीन लोशन

सनस्क्रीन लोशन सूर्य की पराबैंगनी किरणों से त्वचा की किस प्रकार रक्षा करता है और एक बार लगाने पर ये कितने घंटे तक काम करता है? बिजनौर उत्तर प्रदेश से तुषार महेश्वरी.

अधिकतर सनस्क्रीन लोशन में या तो ऐसे प्राकृतिक रसायनों का मिश्रण होता है जो सूर्य की पराबैंगनी किरणों को सोख लेते हैं या ऐसे पदार्थ होते हैं जो इन किरणों को परावर्तित करते हैं. कभी कभी दोनों प्रकार के तत्व सनस्क्रीन लोशन में पाए जाते हैं. आमतौर पर धूप में जाने से कोई तीस मिनट पहले ये लोशन लगा लेना चाहिए. ये कितनी देर तक असरदार रहेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें SPF या स्किन प्रोटैक्शन फ़ैक्टर कितना है. ये जितना ज़्यादा होगा इसे इस्तेमाल करने वाला उतनी देर तक धूप में रह सकेगा. लेकिन इसकी भी सीमा होती है. ऑस्ट्रेलिया में 30 मिनट से ज़्यादा रखना ग़ैर क़ानूनी है.

बर्मा और भारत

बर्मा भारत से कब अलग हुआ? गांव नगला देशवाल, भरतपुर राजस्थान से सुरेन्द्र देशवाल.

ब्रिटन ने जब सन् 1824 में बर्मा पर क़ब्ज़ा किया तो उसे अपने भारतीय साम्राज्य का हिस्सा बना लिया. सन् 1937 तक बर्मा को भारत के एक प्रांत के रूप में ही प्रशासित किया जाता रहा लेकिन फिर वह एक अलग स्वशासित उपनिवेश बन गया. बर्मा को सन् 1948 में ब्रिटेन से आज़ादी मिली.

बाहर से समर्थन

सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह
यूपीए सरकार को वामपंथी दल बाहर से समर्थन दे रहे हैं

सरकार को बाहर से समर्थन देने का क्या आशय है? ग्राम स्वरूपपुर, कानपुर उत्तर प्रदेश से अमित सचान.

जब सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन के पास पर्याप्त बहुमत न हो तो उसे अन्य दल या दलों से समर्थन लेना पड़ता है. कई बार ये दल सरकार में शामिल नहीं होते लेकिन सदन में उसका समर्थन करते हैं. जैसे वामपंथी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का बाहर से समर्थन कर रहे हैं या जैसे तेलुगू देसम पार्टी ने पिछली एनडीए सरकार का समर्थन किया था.

शीशे की मज़बूती का एक नमूनाकाँच कैसे बनता है?
काँच या शीशा आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन यह बनता कैसे है?
गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?गंगाजल ख़राब क्यों नहीं
गंगाजल के मुक़ाबले साधारण पानी जल्दी ख़राब क्यों हो जाता है?
भारत या इंडिया?भारत या इंडिया?
भारत का एक नाम इंडिया भी है. जानना चाहेंगे कि कैसे पड़ा यह नाम?
साँपों की उम्र क्या होती है?साँपों की उम्र?
साँपों के नाम से ही फुरहरी होने लगती है लेकिन इनकी उम्र क्या होती है?
भारतीय तिरंगातिरंगा किसने बनाया?
क्या आप जानना चाहेंगे कि भारतीय तिरंगा किसने और कब बनाया?
इससे जुड़ी ख़बरें
हमें हिचकी क्यों आती है?
13 मई, 2006 | पहला पन्ना
दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?
22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?
13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?
04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
भारत या इंडिया?
17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
साँपों की औसत उम्र क्या होती है?
01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
भारतीय तिरंगा किसने बनाया?
19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>