|
विकासशील देशों में बच्चों पर ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक नए शोध में बताया गया है कि विकासशील देशों में हर साल 20 लाख बच्चों की पैदा होते ही मौत हो जाती है. जबकि एक करोड़ बच्चे पाँच साल की उम्र से पहले ही अपनी जान गँवा देते हैं. सेव द चिल्ड्रेन नाम की चैरिटी संस्था ने यह शोध किया है. शोध में कहा गया है कि विकासशील देशों में पैदा होने वाले ज़्यादातर बच्चों के लिए पहला दिन काफ़ी ख़तरनाक होता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़्यादातर बच्चों की मौत ऐसे कारणों से होती है, जिन्हें आसानी से रोका जा सकता है. इनमें प्रमुख हैं- पैदा होने में मुश्किलें, जन्म के समय बच्चों का कम वजन और इन्फ़ेक्शन. इस चैरिटी संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि माँ बनने के लिए सबसे सुरक्षित हैं- स्कैन्डिनेवियाई देश यानी उत्तरी यूरोप के नॉर्वे, फ़िनलैंड, आईसलैंड, डेनमार्क और स्वीडन. नंबर वन इन देशों में भी स्वीडन का नंबर सबसे ऊपर है. संस्था का कहना है कि स्वीडन किसी भी महिला के माँ बनने के लिए सबसे अच्छी जगह है. जबकि माँ बनने के लिए सबसे ख़तरनाक माने गए हैं अफ़्रीकी देश. अफ़्रीकी देशों में नीजेर का स्थान सबसे नीचे है. जबकि निचले अन्य नौ देशों में अफ़्रीकी देशों का ही नाम है. रिपोर्ट में सिफ़ारिश की गई है कि गर्भवती महिलाओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ पोषक तत्त्व भी मिले. यह भी कहा गया है कि बच्चे के जन्म के समय महिलाओं को बेहतर सुविधा दी जानी चाहिए और इस बात की वकालत करनी चाहिए कि जानकार नर्स उस समय उनकी सहायता के लिए मौजूद रहें. | इससे जुड़ी ख़बरें लाखों बच्चे भूखे सोते हैं: यूनिसेफ़02 मई, 2006 | पहला पन्ना संतान विहीन या संतान मुक्त!01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अविवाहित जोड़े बच्चे गोद ले सकेंगे30 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'बच्चे सूनामी के सदमे से उबर रहे हैं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'एड्स से हर मिनट एक बच्चे की मौत'25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में 'ज़बरदस्ती गर्भपात' के मामले20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 35 करोड़ बच्चे बेहद ग़रीब22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'सशस्त्र संघर्ष में बच्चों का शोषण'27 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||