|
चीन में 'ज़बरदस्ती गर्भपात' के मामले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इन दावों के बाद कथित रूप से गिरफ़्तार किया गया है कि उन्होंने लोगों को गर्भपात कराने या नसबंदी के लिए मजबूर किया. इनमें से कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नौकरी से बर्ख़ास्त भी किया गया है. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस तरह के मामले पूर्वी प्रांत शैंडोंग के लिन्यी शहर में सामने आए हैं. अमरीकी पत्रिका टाइम ने पिछले सप्ताह लिखा था कि शैंडोंग में क़रीब सात हज़ार लोगों को उनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ नसबंदी किया गया है. चीन में जनसंख्या वृद्धि पर क़ाबू पाने की मुहिम के तहत 25 साल पहले सिर्फ़ एक बच्चा पैदा करने करने की नीति लागू की गई थी. शहरी क्षेत्रों में लोगों के एक से ज़्यादा बच्चे नहीं करने के लिए अनेक आकर्षण दिए जाते हैं जबकि ग्रामीण इलाक़ों में दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की इजाज़त है. लेकिन इसके बावजूद चीन सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को लोगों को गर्भपात या नसबंदी के लिए मजबूर करने के लिए बल प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया है. चीन दुनिया में सबसे आबादी वाला देश है जिसकी आबादी क़रीब एक अरब, 30 करोड़ है. 'हिरासत में' चीन के जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग ने कहा कि उसे लिन्यी शहर में कुछ अवैध गतिविधियों के बारे में लगातार शिकायतें मिली थीं.
आयोग ने कहा, "कुछ काउंटियों और क़स्बों में संबंधित लोगों ने परिवार नियोजन से संबंधित काम करते वक़्त कुछ ऐसे काम किए जो ग़ैरक़ानूनी थे और उनसे आम लोगों के वैध अधिकारों और हितों का उल्लंघन भी होता है." हालाँकि आयोग ने इस मामले में और ज़्यादा विवरण नहीं दिया और न ही गर्भपात और नसबंदी का कोई ज़िक्र किया. यह भी पता नहीं चल सका है कि ऐसे कामों के लिए कितने लोगों को जेल भेजा गया है या नौकरी से बर्ख़ास्त किया गया है. दंपतियों के कल्याण के लिए काम करने वाले एक संगठन चेन गुआंगचेंग ने कहा कि उन्हें इस महीने लिन्यी के पुलिस अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों ने 30 घंटे तक हिरासत में रखा था. यह संगठन ज़बरदस्ती गर्भपात या नसबंदी कराने के ख़िलाफ़ शिकायतें करता रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चेन गुआंगचेंग के हवाले से कहा है कि अधिकारियों ने उन दंपतियों को नसबंदी के लिए मजबूर किया जिनके दो बच्चे थे और जो महिलाएँ तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही थीं उन्हें गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||