|
वेबसाइट पर 'ज़रक़ावी का वीडियो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक इंटरनेट वेबसाइट पर इराक़ में चरमपंथियों का नेता माने जाने वाले अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी का वीडियो जारी करने का दावा किया गया है. वीडियो में कथित तौर पर ज़रक़ावी बताया जा रहा एक व्यक्ति कहता है कि तीन साल से जारी धर्मयुद्ध के बावज़ूद मुजाहिदीन अब भी मुक़ाबला कर रहे हैं. वह इराक़ में अमरीकियों की हार तय होने की भी बात कर रहा है. इससे पहले ज़रक़ावी के ऑडियो संदेश ही सामने आए थे. पिछले साल अमरीकी सेना को उसकी तस्वीर मिली थी. जॉर्डन में पैदा हुए ज़रक़ावी ने इराक़ में एक चरमपंथी संगठन का नेतृत्व दिया. बाद में उस संगठन को अल-क़ायदा का हिस्सा बना दिया गया. अभी पुष्टि नहीं अभी तक वीडियो की वैधता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे उसी वेबसाइट पर डाला गया है जहाँ पहले भी ज़रक़ावी के चरमपंथी गुट के संदेश पोस्ट किए जाते रहे हैं. नए वीडियो टेप में ज़रक़ावी बताया जा रहा एक व्यक्ति फ़र्श पर बैठा है और स्वचालित राइफ़लों से लैस नक़ाबपोशों के एक समूह को संबोधित कर रहा है. बीबीसी संवाददाता एडम ब्रूक्स के अनुसार ज़रक़ावी के चित्र बड़ी मुश्किल से सामने आते हैं और ऐसे में सही होने की पुष्टि होने पर इस वीडियो काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाएगा. ग़ौरतलब है कि ज़रक़ावी को इराक़ में आत्मघाती हमलों का सूत्रधार माना जाता है. इन हमलों में अमरीकी गठजोड़ की सेनाओं के अलावा शिया मुसलमानों को भी निशाना बनाया जाता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने इराक़ी चरमपंथियों को सराहा13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'ग़लती से छोड़ दिया ज़रक़ावी को'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट 22 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अल ज़वाहिरी की चिट्ठी पकड़ने का दावा07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी' का दावा, चोट मामूली31 मई, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी के घायल होने की ख़बर'24 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||