|
इटली में मतगणना शुरु | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली में आम चुनावों के परिणाम आने शुरु हो गए हैं और आरंभिक परिणामों में प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को मामूली बढ़त मिली है. चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि बर्लुस्कोनी की पार्टी बड़े ही कम अंतर से संसद के दोनों सदनों का नियंत्रण अपने पास बरकरार रख सकती है. हालांकि मतदान बाद के सर्वेक्षणों में कहा जा रहा था कि रोमानो प्रोदी को बढ़त मिलेगी. दो दिन के मतदान के बाद सोमवार की शाम से मतों की गिनती का काम शुरु हुआ है. नेक्सन प्रोजेक्शन्स ने अपने सर्वेक्षण में कहा है कि बर्लुस्कोनी के गठबंधन को निचले सदन में 49.9 प्रतिशत सीटें मिलेंगी जबकि प्रोदी का समर्थन कर रहे समूह को 49.6 प्रतिशत से संतोष करना पड़ेगा. इसी तरह सीनेट के लिए बर्लुस्कोनी के गुट को 158 सीटें और प्रोदी का समर्थन कर रहे गुटों को 151 सीटें दी गई हैं. संवाददाताओं का कहना है कि इटली में कई बार मतदान बाद के ये सर्वेक्षण ग़लत साबित होते रहे हैं. अभद्र प्रचार इस बार का चुनाव अभियान बहुत अभद्र और विद्वेष भरा रहा है और प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी और उनके प्रतिद्वंद्वी रोमानो प्रोदी ने अपनी नीतियाँ कम बताईं, अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए अपशब्द ज़्यादा कहे. बर्लुस्कोनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को "स्टालिन और पॉल पॉट का प्रशंसक" बताया. उधर रोम की एक सभा में रोमानो प्रोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाँच साल में अगर कोई काम किया तो सिर्फ़ ये कि "कॉस्मेटिक सर्जरी से अपना चेहरा ठीक करवाया और सिर पर नकली बाल लगवाए." | इससे जुड़ी ख़बरें बर्लुस्कोनी चुनाव तक रहेंगे ब्रह्मचारी30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इटली संदिग्ध हमलावर का प्रत्यर्पण करेगा17 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ब्लैकमेल कर रहे हैं जी-4 के देश: इटली27 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इटली ने अमरीकी दावे पर सवाल उठाए02 मई, 2005 | पहला पन्ना इटली सैनिकों की वापसी शुरू करेगा16 मार्च, 2005 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त11 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी29 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||