|
यूक्रेन में सत्ता के लिए रस्साकशी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन में संसदीय चुनावों के बाद सत्ता के लिए राजनीतिक जोड़-तोड़ की क़वायद शुरू हो गई है. तीनों प्रमुख दल सत्ता में आने के विकल्प तलाश रहे हैं. सोमवार शाम आधे से ज़्यादा मतों की गिनती के बाद राष्ट्रपति विक्टर युशचेन्को की ऑवर यूक्रेन पार्टी 16.3 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही थी. पूर्व प्रधानमंत्री विक्टर यानुकोविच की पार्टी ऑफ़ रीजन्स 27.3 प्रतिशत मतों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि युलिया तिमोशेन्को का रिफ़ॉर्मिस्ट गठजोड़ 23.4 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे नंबर पर है. सोशलिस्ट पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ने संसद में प्रवेश के लिए ज़रूरी तीन प्रतिशत मत प्राप्त कर लिए हैं. इस बार के संसदीय चुनाव में कुल 45 दलों ने भाग लिया है. सारे वोटों की गिनती मंगलवार को पूरा होने की संभावना है. साझा सरकार का विकल्प राष्ट्रपति विक्टर युशचेन्को और उनकी पूर्व सहयोगी युलिया तिमोशेन्को की पार्टियाँ हाथ मिलाने की संभावनाएँ ढूँढ रही हैं. ऑरेंज क्रांति में साझेदार रहे दोनों नेता हाल के महीनों में एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं. तिमोशेन्को ने कहा है कि मंगलवार को वह युशचेन्को से मिल रही हैं. यानुकोविच की पार्टी के सबसे ज़्यादा मत प्राप्त करने पर प्रेक्षक हैरान रह गए हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2004 के राष्ट्रपति चुनाव में यानुकोविच विजेता घोषित हुए थे, लेकिन धांधली के आरोपों के साथ हज़ारों लोग राजधानी कीव में प्रदर्शन करने लगे. लोगों के विरोध प्रदर्शन को ऑरेंज क्रांति का नाम दिया गया और इस क्रांति ने यानुकोविच को दोबारा चुनाव के आदेश देने को बाध्य किया. फिर से हुए मतदान में युशचेन्को विजेता बन कर सामने आए. | इससे जुड़ी ख़बरें यूक्रेन संसदीय चुनाव में मतदान संपन्न26 मार्च, 2006 | पहला पन्ना पुतिन ने युशचेन्को से मुलाक़ात की19 मार्च, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को ने की 'विवादित' नियुक्ति24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को:वित्तीय दुनिया के महारथी23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना विक्टर युशचेन्को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यूक्रेन चुनाव का विवाद ख़त्म हुआ20 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यूक्रेन के सैनिक इराक़ से वापस आएँगे10 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यानूकोविच ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया01 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||