|
यूक्रेन संसदीय चुनाव में मतदान संपन्न | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन में संसदीय चुनाव में रविवार शाम मतदान संपन्न हो गया. शुरुआती आकलन के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगले दिन सुबह से परिणाम आने शुरू हो जाएँगे. मतदान पूर्व सर्वेक्षणों के अनुसार किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना नहीं है. मतदान के दौरान निगरानी के लिए लगभग दो हज़ार अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे. एक साल पहले वहाँ राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था जिसमें विक्टर युश्चेन्को चुने गए थे. वह चुनाव काफ़ी विवादास्पद रहा था. राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में विवाद होने के बाद केसरिया क्रांति उठ खड़ी हुई थी और प्रदर्शनों के बाद युश्चेन्को को राष्ट्रपति घोषित किया गया था. उससे पहले 2004 में भी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था लेकिन उसमें बडे पैमाने पर धांधली के आरोपों के बाद चुनाव 2005 में फिर से कराया गया था. राष्ट्रपति ने पहले से ही उम्मीद ज़ाहिर की है कि यह चुनाव देश के इतिहास में सबसे ज़्यादा लोकतांत्रिक चुनाव होगा. मतदान पूर्व सर्वेक्षणों में बताया गया है कि राष्ट्रपति की पार्टी को दूसरा स्थान मिलने की संभावना है. बहुत से लोग परिवर्तन की धीमी रफ़्तार से निराश हैं, ख़ासतौर से बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद गिरी गठबंधन सरकार के बाद आर्थिक प्रगति की गति धीमी हो गई है. सबसे ज़्यादा वोट रूस समर्थक विपक्षी पार्टी को मिलने की संभावना जताई गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुतिन ने युशचेन्को से मुलाक़ात की19 मार्च, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को ने की 'विवादित' नियुक्ति24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को:वित्तीय दुनिया के महारथी23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना विक्टर युशचेन्को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यूक्रेन चुनाव का विवाद ख़त्म हुआ20 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यूक्रेन के सैनिक इराक़ से वापस आएँगे10 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना यानूकोविच ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया01 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||