|
'अमरीकी जनता धैर्य खो रही है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ पहुँचे अमरीकी सीनेटरों ने बग़दाद में इराक़ी नेताओं से कहा है कि इराक़ में राष्ट्रीय सरकार न बना पाने के चलते अमरीकी लोगों का धीरज जवाब देता जा रहा है. अमरीकी सीनेटरों ने इराक़ी नेताओं से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द किसी समझौते पर पुहँचे. इराक़ में पिछले साल 15 दिसंबर को चुनाव हुए थे. इराक़ में हुए चुनावों में शिया गठबंधन युनाइटेड इराक़ी अलायंस को सबसे अधिक सीटें मिली थीं लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. कुर्द गठबंधन को 53, कुर्दिस्तान इस्लामिक यूनियन को पाँच और दो सुन्नी पार्टियों को 55 सीटें मिली हैं. इनके अलावा इराक़ी नेशनल लिस्ट के भी 25 उम्मीदवार विजयी रहे थे. लेकिन अब तक राष्ट्रीय सरकार के गठन पर सहमति नहीं बन पाई है. दौरा अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन मक्कैन ने इराक़ के राष्ट्रपति और इराक़ी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. पिछले एक हफ़्ते में अमरीकी नेताओं की ये दूसरी इराक़ यात्रा है. अमरीकी राजनेताओं का कहना है कि जनता के दबाव के चलते उन्हें अमरीका की सेना को इराक़ से हटाना पड़ सकता है. अमरीकी नेताओं के इस दल ने इराक़ में बढ़ती जातीय हिंसा पर भी चिंता जताई. इससे पहले इराक़ पर अमरीकी हमले की तीसरी बरसी पर अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी इराक़ी नेताओं से मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय सरकार बनाने का आह्वान किया था. वहीं इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री ईयाद अलावी कह चुके हैं कि देश गृह युद्ध की चपेट में है. लेकिन अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस बात से इनकार किया है कि इराक़ गृह युद्ध के कगार पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस का इराक़ पर दावे का खंडन25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ गृह युद्ध के कगार पर नहीं: बुश21 मार्च, 2006 | पहला पन्ना विश्व स्तर पर वैचारिक मंथन हो: ब्लेयर21 मार्च, 2006 | पहला पन्ना तालाबानी ने 'बातचीत' का स्वागत किया19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना आपस में नहीं, विदेशियों से लड़ें:सद्दाम15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 15 और शव मिले14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||