|
रूस का इराक़ पर दावे का खंडन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि उसने वर्ष 2003 में इराक़ पर हमले के शुरूआती दिनों में अमरीकी सेना की योजनाओं के बारे में सद्दाम हुसैन को ख़ुफ़िया जानकारी दी थी. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2003 में इराक़ पर अमरीकी हमले के शुरूआती दिनों में, रूस ने सद्दाम हुसैन को अमरीका के सैन्य क़दमों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जानकारी अमरीकी सेना के अंदरूनी सूत्रों से ही जारी हुई थी. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स ने रूसी विदेश ख़ुफ़िया सेवा के एक प्रवक्ता बोरिस लबूसोफ़ के हवाले से कहा है कि इस तरह के निराधार आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि रूस इस तरह की मनगढंत आरापों पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता. पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में जो जानकारियाँ दी हैं वो गोपनीय नहीं है. गोपनीय हिस्सों वाली पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. पेंटागन की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना की हार का एक बड़ा कारण सद्दाम का अयोग्य नेतृत्व था. रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने सद्दाम हुसैन को जो जानकारी दी थी उसमें से एक जानकारी ग़लत थी. ये ‘ग़लत’ ख़ुफ़िया जानकारी उस तारीख़ के बारे में थी, जिस दिन इस बात की पूरी संभावना थी कि अमरीका बग़दाद पर बड़ा हमला करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रूस ने इराक़ को दी थी जानकारी'24 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में तीन बम धमाके, 35 मारे गए23 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय सरकार बनाएँ: बुश20 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अभी सैनिक वापसी का वक़्त नहीं19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी संसद की पहली बैठक16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना हमले का 12वाँ दिन31 मार्च, 2003 | पहला पन्ना सभ्यताओं की जन्मभूमि है इराक़31 मार्च, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||