|
बग़दाद में तीन बम धमाके, 35 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए तीन बम धमाकों में 35 लोग मारे गए हैं. इनमें से 25 लोग पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए आत्मघाती कार बम धमाके में मारे गए. पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए धमाके में कम से कम 30 लोग घायल हो गए और दस पुलिसकर्मियों साथ-साथ कई राहगीर भी मारे गए. एजेंसियों के अनुसार जिस इमारत के बाहर धमाका हुआ वह आतंकवाद विरोधी दस्ते का मुख्यालय है. पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदी कार को उस जगह ले जाना चाहता था जहाँ बहुत सारे वाहन थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया. एक अन्य घटना में दक्षिणी बग़दाद में स्थित एक शिया मस्जिद के पास एक बाज़ार में भी बम धमाका हुआ. इराक़ी पुलिस के अनुसार इस घटना में छह व्यक्ति मारे गए. एक अन्य घटना में बग़दाद में ही चार इराक़ी पुलिसकर्मी तब मारे गए जब वे गश्त लगा रहे थे और सड़क के पास एक बम धमाका हुआ. पर्यवेक्षकों का मानना है कि समारा में शिया मस्जिद पर हुए हमले और फिर राष्ट्रीय सरकार बनने में हो रही देरी के कारण इराक़ में हिंसा बढ़ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें आपस में नहीं, विदेशियों से लड़ें:सद्दाम15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 15 और शव मिले14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में विभिन्न घटनाओं में 66 की मौत12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 13 लोगों को फाँसी दी गई09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में वाहनों पर दिन का कर्फ़्यू03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||