BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 मार्च, 2006 को 15:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ईरान अब भी रूस से बातचीत को तैयार'
परमाणु संयंत्र
आईएईए ने ईरान का मामला सुरक्षा परिषद भेजने का फ़ैसला किया है
ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर रूस के साथ बातचीत करने के लिए अब भी तैयार है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए शर्त ये है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को परमाणु ईंधन शोध का काम ईरान की ज़मीन पर करने की बात को मान्यता देनी होगी.

इससे पहले रविवार को ही ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था रूसी प्रस्ताव अब ईरान के एजेंडे के बाहर है.

ईरानी प्रवक्ता का कहना था कि रूसी ज़मीन पर यूरेनियम संवर्धन का काम किए जाने के प्रस्ताव को अब ईरान अपने एजेंडे से बाहर मानकर चल रहा है.

उन्होंने कहा था, "हालात बदल गए हैं और हमें देखना होगा कि वीटो का अधिकार रखने वाले पाँचों देशों का रुख़ क्या होगा."

रूस ने प्रस्ताव रखा था कि ईरान के लिए यूरेनियम संवर्धन का काम रूसी ज़मीन पर किया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निगरानी हो सके.

आख़िरी मौका?

बारादेई ने ये पुष्टि करने से इनकार किया है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं कर रहा

रूस के इस प्रस्ताव को ईरान और आईएईए के बीच समझौते के आख़िरी मौके के तौर पर देखा जा रहा था.

इस विवाद को सुरक्षा परिषद में भेजने से बचने के लिए पिछले हफ़्ते ईरान ने एक प्रस्ताव रखा था.

प्रस्ताव के तहत ईरान के कहा था कि उसे अनुसंधान के लिए छोटे पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन की इजाज़त दी जाए और बदले में वो रूस का प्रस्ताव मान लेगा.

ईरान का कहना था कि ऐसी सूरत में वो अपनी ऊर्जा की ज़रूरतों के लिए परमाणु ईँधन रूस से आयात करेगा. मगर रूस ने ईरान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ने बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम विवाद मामले को सुरक्षा परिषद को सौंप दिया था.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारादेई ने बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी.

इस रिपोर्ट में उन्होंने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं कर रहा.

सुरक्षा परिषद के पास ईरान पर प्रतिबंध लगाने के अधिकार हैं लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि सभी अहम सदस्य प्रतिबंधों का समर्थन करेंगे या नहीं.

अमरीका और यूरोपीय संघ आरोप लगाते रहे है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है.

जबकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्वक मकसद के लिए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान गंभीर चिंता है:बुश
11 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा
16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
ईरान मामले में आगे क्या होगा?
05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>