|
ईरान-रूस की बैठक आशा के साथ समाप्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और रूस के बीच मॉस्को में हुई बैठक समाप्त हो गई है जिसके बाद ईरान ने सतर्कता बरतते हुए हल की आशा जताई है. बैठक के बाद ईरानी पक्ष ने कहा कि एक साझा फ़ॉर्मूले पर सहमति हुई है जिसपर आगे बात होगी. बातचीत ईरान के समक्ष रखे गए रूस के उस प्रस्ताव पर थी जिसमें कहा गया था कि ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम रूस के परमाणु केंद्र पर कर सकता है. वैसे रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ ने बातचीत के नतीजों पर टिप्पणी करने को जल्दबाज़ी करार दिया लेकिन साथ ही उन्होंने इसे नाक़ाम ठहराने को भी ग़लत कहा है. रूस के प्रस्ताव को ईरान के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएइए) के साथ समझौता करने का एक अंतिम उपाय माना जा रहा है. आईएइए ने इस वर्ष जनवरी में ईरान के परमाणु मुद्दे के विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने पेश कर दिया था. एजेंसी का कहना था कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने में उसके साथ ना तो सहयोग कर रहा है ना ही उसने पारदर्शिता रखी है. हालाँकि संवाददाताओं का मानना है कि इस बातचीत के कामयाब होने के भी कोई संकेत नहीं हैं. इस प्रस्ताव को अमरीका और यूरोपीय संघ का भी समर्थन हासिल है. अमरीका और यूरोपीय संघ को शक है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए उनका देश हरसंभव कोशिश करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु शोध कार्यक्रम जारी रहेगा: ईरान20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन इराक़ से अपने सैनिक हटाएः ईरान17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने संवर्धन का काम 'फिर' शुरू किया14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान मामले में आगे क्या होगा?05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु एजेंसी के साथ सहयोग नहीं'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||