|
फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस ने पहली बार खुले तौर पर ईरान पर यह आरोप लगाया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम का इस्तेमाल अपनी सैन्य परमाणु कार्रवाइयों पर परदा डालने के लिए कर रहा है. विदेश मंत्री फ़िलिप दूस्ते-ब्लाज़ी ने फ़्रांसीसी टेलीविज़न से कहा कि किसी भी असैनिक कार्यक्रम से ईरान की गतिविधियों की पूरी व्याख्या नहीं हो सकी है. ईरान का कहना है कि उसने पिछले हफ़्ते छोटे पैमाने पर यूरेनियम संवर्द्धन का काम शुरु किया है लेकिन उसका दावा था कि यह काम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. ईरान इस बात पर ज़ोर देता आ रहा है कि वह परमाणु हथियारों की तैयारी नहीं कर रहा है. ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार ने फ़्रांसीसी विदेशमंत्री के आरोपों का सख़्ती से खंडन किया. उन्होंने कहा, हमारे ख़िलाफ़ जो भी प्रचार हो रहा है उसके विपरीत हम परमाणु बम नहीं बनाने जा रहे हैं. हम परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं. फ़्रांस यूरोपीय संघ के उन तीन सदस्यों में से एक है जिसने अमरीका के साथ मिल कर इस महीने के शुरु में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी संस्था को प्रेरित किया था कि वह ईरान की परमाणु गतिविधियों के लिए सुरक्षा परिषद में उसकी रिपोर्ट करे. फ़्रांसीसी विदेशमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ईरान को बड़ा कड़ा संदेश भेजा था कि वह अपनी परमाणु गतिविधियों पर अंकुश लगाए लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान परमाणु केंद्रों की निगरानी रोकेगा04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'कूटनीतिक प्रयास ख़त्म नहीं हुए हैं'04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु एजेंसी के साथ सहयोग नहीं'05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने संवर्धन का काम 'फिर' शुरू किया14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||