|
ईरान पर बैठक बिना नतीजे के ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर वियाना ईरान और यूरोपीय संघ के तीन देशों के बीच हुई बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई है. शुक्रवार को ये बैठक ईरान और ब्रिटेन, फ़्रांस तथा जर्मनी के अधिकारियों के बीच हुई. बैठक ईरान के परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी के अनुरोध पर हुई. बैठक के बाद यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविय सोलाना ने कहा कि ईरान ने कोई भी नई पेशकश नहीं की. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी या आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि सभी पक्षों को फिर से बातचीत की मेज़ पर लाया जाए. ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि उनका देश बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखना चाहता है. यूरोपीय देश इस बात पर अड़े हैं कि ईरान को अपनी ज़मीन पर यूरेनियम संवर्धन नहीं करना चाहिए लेकिन ईरान का कहना है कि उसे इस बात का अधिकार है. अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इस बारे में अगला क़दम उठाने के लिए अगले सोमवार को बैठक करेगी. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में होने वाली ये बैठक आईएईए की बैठक से तीन दिन पहले हो रही है. आईएईए पिछले महीने ईरान के परमाणु मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ले गया था ताकि उसके ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार किया जा सके. पश्चिमी देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संदेह करते हैं और उनका कहना है कि ईरान इसकी आड़ में परमाणु हथियारों का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन ईरान इस आरोप से इनकार करता है और उसका कहना है कि ये परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान-रूस की बैठक आशा के साथ समाप्त21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु शोध कार्यक्रम जारी रहेगा: ईरान20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने संवर्धन का काम 'फिर' शुरू किया14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान मामले में आगे क्या होगा?05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'कूटनीतिक प्रयास ख़त्म नहीं हुए हैं'04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान परमाणु केंद्रों की निगरानी रोकेगा04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||