|
ईरान संकट टालने के लिए नए प्रयास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए रूस ने सुझाव दिया था कि ईरान उसकी ज़मीन पर परमाणु ऊर्जा तैयार करे और अपना कार्यक्रम बंद कर दे. ईरान इस सुझाव पर विचार कर रहा है और इसमें किसी फ़ैसले तक पहुंचने के प्रयास में ईरान और रूस और भी देशों को शामिल करने पर सहमत हो गए हैं. कौन से देश इसमें शामिल हो सकते हैं इसकी जानकारी ईरान ने तो नहीं दी है लेकिन रूस के साथ बातचीत के बाद ईरान के परमाणु वार्ताकार ने चीन से बातचीत की है. रूसी प्रस्ताव यह है कि ईरान रूस के साथ मिलकर कच्चे यूरेनियम से यूरेनियम ईंधन बनाने का काम रूसी धरती पर करे न कि अपने परमाणु संयंत्रों में. पश्चिमी देश नहीं चाहते कि ईरान यह काम अपनी धरती पर करे क्योंकि उन्हें आशंका है कि ईरान इस तकनीक का इस्तेमाल करके परमाणु हथियार भी बना सकता है. ईरान के विदेश मंत्री मोनाशेर मुतक्क़ी ने कहा है कि इस प्रस्ताव पर रूस के साथ बातचीत अगले महीने जारी रहेगी लेकिन यह परियोजना किस जगह लगाई जाए इस पर अभी कोई सहमति नहीं हुई है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के लिए और समय दिया जाना चाहिए और ज़रूरत पड़े तो यह वार्ताएं मार्च तक भी चलनी चाहिए. ईरान के आलोचक यह कह सकते हैं कि ईरान सिर्फ़ मामले को टालने की कोशिश कर रहा है क्योंकि इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की आपात बैठक हो रही है जिसमें अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सहमति बन जाए तो ईरान परमाणु कार्यक्रम का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपा जा सकता है. लेकिन अगर ईरान रूसी बातचीत की प्रक्रिया में चीन को शामिल करने, और यूरोप के साथ बात करने के लिए राज़ी कर लेता है तो ईरान को और समय मिल सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी फ़ारसी वेबसाइट पर ईरान में रोक25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान समझौते के लिए तैयार: लारीजानी18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस और चीन ने कहा धैर्य ज़रूरी17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम बंद करे ईरान'16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान के बारे में बारादेई का शक16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तेल का दाम बढ़ने की ईरान की चेतावनी15 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु हथियारों की ज़रूरत नहीं: ईरान14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर राइस के कड़े तेवर13 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||