|
तेल का दाम बढ़ने की ईरान की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर उसके परमाणु कार्यक्रम को कारण बनाकर उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगाया गया तो इससे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं. ईरान के अर्थमंत्री दाउद दानिश जाफ़री ने कहा कि प्रतिबंध से ईरान के राजनीतिक और आर्थिक माहौल पर असर पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है और उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें ऊपर जाएँगी. ये बयान ऐसे समय आया है जब सोमवार को सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्यों के प्रतिनिधि लंदन में इस बारे में बैठक करनेवाले हैं. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि ईरान सरकार का ऐसी चेतावनी देना इस बातचीत को प्रभावित करने की कोशिश लगता है. वैसे संवाददाता का कहना है कि लंदन में होनेवाली बातचीत में संभावित प्रतिबंध पर केवल प्रारंभिक चर्चा हो सकती है और इसपर कोई अंतिम फ़ैसला आने में देर लगेगी. संवाददाता के अनुसार अभी भी इस बारे में कोई आमराय नहीं बन सकी है कि ईरान को दंडित किया जाए या नहीं. पश्चिमी देशों का कहना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम का इस्तेमाल कर परमाणु हथियार विकसित करना चाहता है. ईरान इससे इनकार करता है और कहता है कि वह ये परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए चलाना चाहता है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामिद रज़ा आसफ़ी ने कहा है कि इस संकट को सुलझाने का एकमात्र हल अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ बातचीत से निकल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||