|
बीबीसी फ़ारसी वेबसाइट पर ईरान में रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरानी अधिकारियों ने बीबीसी की फ़ारसी सेवा की वेबसाइट पर अपने यहाँ पाबंदी लगाना शुरू कर दिया है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका कोई कारण नहीं बताया गया है. बीबीसी ने कहा है कि फ़ारसी वेबसाइट को ईरान में देखने वालों की संख्या काफ़ी कम हो गई है. बीबीसी ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसा करने से बहुत से लोग समाचार के एक विश्वस्त स्रोत से वंचित हो रहे हैं. अलबत्ता बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के अंग्रेज़ी और फ़ारसी में रेडियो कार्यक्रम ईरान में सामान्य रूप से सुने जा रहे हैं. साथ ही अंग्रेज़ी में बीबीसी की अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट सेवा भी ईरान में सामान्य रूप से देखी जा रही है. बीबीसी ने कहा है कि इसकी फ़ारसी सेवा की वेबसाइट पर से पाबंदी हटाने के सिलसिले में ईरान सरकार के साथ औपचारिक स्तर पर संपर्क किया जा रहा है. बीबीसी की फ़ारसी सेवा की वेबसाइट ग़ैरअंग्रेज़ी भाषा की वेबसाइटों में सबसे लोकप्रिय है और ख़ुद ईरान में इसे बहुत लोग देखते हैं. तेहरान में बीबीसी संवाददाता फ्रांसेस हैरिसन का कहना है कि जब इंटरनेट पर बीबीसी की फ़ारसी सेवा देखने की कोशिश की जाती है तो संदेश आता है -एक्सेस टू दिस साइट डिनाइड यानी "इस सेवा को देखने से मना कर दिया गया है." अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह पाबंदी क्या स्थायी है लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान में कभी-कभार बहुत सी वेबसाइटों को इस तरह से रोक दिया जाता है. बीबीसी ने कहा है कि ईरान में वेबसाइट को देखने वाले लोग मदद के लिए संदेश भेज रहे हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||