|
ईरानी वार्ताकार का चीन दौरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर शीर्ष वार्ताकार अली लरीजानी ने रूस के उस प्रस्ताव को सहायक बताया है जिसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम संकट को हल करने के लिए पेश किया गया है. ग़ौरतलब है कि यह पेशकश की गई थी कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए यूरेनियम संवर्धन रूस में हो जिसके लिए ईरान पहले तो राज़ी नहीं था लेकिन बाद में सहमत हो गया. अली लरीजानी ने गुरूवार को चीन की एक दिन की यात्रा के दौरान कहा कि यह समय ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का नहीं है. इस यात्रा के दौरान बेजिंग में उन्होंने चीन के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की. अमरीका और उसके यूरोपीय सहयोगी देश अगर ईरान के परमाणु कार्यक्रम मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें चीन के समर्थन की ज़रूरत होगी क्योंकि चीन के पास वीटो अधिकार है. ईरान के परमाणु वार्ताकार अली लरीजानी ने बेजिंग यात्रा का इस्तेमाल चीन का समर्थन जुटाने के लिए किया ताकि यह मामला सुरक्षा परिषद में नहीं भेजा जा सके. अली लरीजानी ने चीन के विदेश मंत्री ली झाओज़िंग से मुलाक़ात के बाद कहा कि दोनों देशों की स्थिति काफ़ी नज़दीकी है लेकिन उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी. अली लरीजानी ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए यूरेनियम संवर्धन रूसी ज़मीन पर किए जाने का प्रस्ताव फलदायी है लेकिन इस पर अभी और विचार-विमर्श की ज़रूरत है. अली लरीजानी ने कहा कि ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का यह उचित समय नहीं है. रूसी प्रस्ताव का चीन ने भी स्वागत किया था और चीन ने इस प्रस्ताव को गतिरोध दूर करने के लिए अच्छा प्रयास क़रार दिया है. चीन के पास सुरक्षा परिषद में वीटो अधिकार है इसलिए वह इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभा सकता है और ईरान के अलावा अमरीका और उसके सहयोगी देशों के राजदूत चीन की यात्रा करते रहे हैं. इस मामले का अगला पड़ाव सोमवार को तब आएगा जब सुरक्षा परिषद के सदस्यों और जर्मनी के प्रतिनिधियों के बीच लंदन में मुलाक़ात होगी और कोई आम राय बनाने की कोशिश की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी फ़ारसी वेबसाइट पर ईरान में रोक25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान समझौते के लिए तैयार: लारीजानी18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस और चीन ने कहा धैर्य ज़रूरी17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम बंद करे ईरान'16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान के बारे में बारादेई का शक16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तेल का दाम बढ़ने की ईरान की चेतावनी15 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु हथियारों की ज़रूरत नहीं: ईरान14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर राइस के कड़े तेवर13 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||