|
'इसराइल हर चुनौती के लिए तैयार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री शॉल मोफ़ाज़ ने कहा कि उनके देश को मंज़ूर नहीं है कि ईरान परमाणु क्षमता विकसित करे. उन्होंने कहा कि उनका देश इस समय कूटनीतिक कोशिशों को प्राथमिकता दे रहा है लेकिन वह हर ख़तरे का सामना करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इसराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश अपनी रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है. ईरान बार-बार कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है लेकिन अमरीका और यूरोपीय देश इसे मानने को तैयार नहीं दिख रहे. इन देशों का मानना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले कर देना चाहिए जबकि चीन और रूस इस मामले में संयम बरतते हुए बातचीत से हल निकालने के पक्षधर हैं. खंडन इस बीच ईरान ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि वह आर्थिक प्रतिबंधों की आशंका को देखते हुए यूरोपीय देशों से अपना धन हटा रहा है. ईरान के सेंट्रल बैंक के उप प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा है कि उनका यूरोपीय देशों से धन हटाने का फ़िलहाल कोई इरादा नहीं है. इससे पहले ईरानी समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को ख़बर दी थी कि सेंट्रल बैंक के प्रमुख ने परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यूरोप से अपना धन समेटना शुरू कर दिया है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों तरफ़ से परस्पर विरोधी बयान जारी हैं, दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की बैठक 2 फ़रवरी को होगी जिसमें फ़ैसला किया जाएगा कि ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपा जाए या नहीं. अगर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहुँचता है तो ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस और चीन ने कहा धैर्य ज़रूरी17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम बंद करे ईरान'16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान के बारे में बारादेई का शक16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तेल का दाम बढ़ने की ईरान की चेतावनी15 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु हथियारों की ज़रूरत नहीं: ईरान14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेंगे'13 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने परमाणु केंद्र पर लगी सील तोड़ी10 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||