|
संयुक्त राष्ट्र ने नया जाँचकर्ता नियुक्त किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच का काम अब बेल्जिया के सर्गे ब्रेम्मर्त्ज देखेंगे. सर्गे ब्रेम्मर्त्ज वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में काम करते हैं. अब तक देतलेव मेहलिस रफ़ीक हरीरी हत्याकांड की जाँच कर रहे थे. संयुक्त राष्ट्र जाँचदल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल फ़रवरी में रफ़ीक हरीरी की हत्या में कई सीरियाई और लेबनान के अधिकारियों का हाथ है. जाँच दल ने इस मामले के सिलसिले में सीरिया के राष्ट्रपति असद से बात करने का अनुरोध किया है. अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने आरोप लगाया है कि सीरिया जाँच में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है सीरिया का मामला सुंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भेजा जा सकता है. कॉंडोलीज़ा राइस ने कहा कि सीरिया ‘अस्थिरता फैला रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा’ दे रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||