|
जाँच आयोग असद से मुलाक़ात करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की फ़रवरी 2005 में हुई मौत की जाँच कर रहे संयुक्त राष्ट्र जाँच आयोग ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और विदेश मंत्री फारूक शारा से भी मुलाक़ात करने के लिए कहा है. सीरिया के पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल हलीम ख़दाम ने शनिवार 31 दिसंबर को कहा था कि राष्ट्रपति बशर अल असद ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी को उनकी हत्या के कुछ महीने पहले ही धमकाया था. इस कथन के बाद सीरिया में सत्तारूढ़ बाथ पार्टी ने रविवार को उपराष्ट्रपति ख़दाम को बर्ख़ास्त करने का फ़ैसला किया था. बाथ पार्टी के इस फ़ैसले के एक दिन बाद संयुक्त राष्ट्र जाँच आयोग ने रफीक हरीरी की मौत की जाँच के सिलसिले में राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाक़ात करने की इच्छा जताई है. आयोग ने राष्ट्रपति असद पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में ख़दाम से भी जल्दी से जल्दी मुलाक़ात करने की बात कही है. सीरिया ने कहा है कि रफीक हरीरी को उसकी तरफ़ से कोई धमकी नहीं दी गई. ग़ौरतलब है कि रफ़ीक हरीरी की मौत की साज़िश में सीरिया के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ होने का संकेत दिया गया है लेकिन सीरिया इससे इनकार करता है. लेबनान के कुछ राजनीतिक दलों ने भी हरीरी की मौत में सीरिया का हाथ होने के आरोप लगाए थे लेकिन सीरिया ने उनका खंडन किया था. हरीरी की मौत के बाद सीरिया और लेबनान के राजनीतिक संबंधों में काफ़ी कड़वाहट आ गई थी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच सीरिया को लेबनान में दशकों से तैनात अपनी सेनाएँ हटानी पड़ी थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हरीरी को राष्ट्रपति असद ने धमकाया था'31 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना हरीरी हत्याकांड में जाँच की अवधि बढ़ी16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना तुएनी के जनाज़े में हज़ारों की भीड़14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र से जाँच का आग्रह12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया के ख़िलाफ़ ठोस सबूत: जाँचकर्ता12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बेरूत धमाके में सांसद की मौत12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लेबनान में सामूहिक क़ब्र में 20 शव मिले03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||