BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जनवरी, 2006 को 18:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूक्रेन गैस विवाद पर यूरोपीय संघ चिंतित
यूक्रेन में एक गैस प्लांट
यूक्रेन की गैस की ज़रूरत का 30 प्रतिशत हिस्से की आपूर्ति रूस से होती है
यूरोपीय संघ ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच गैस की कीमत के विवाद से ये पता चलता है कि ऊर्जा आपूर्ति के बारे में अंतरराष्ट्रीय नियम बनने चाहिए.

यूरोपीय संघ के ऊर्जा आयुक्त ने कहा है कि यह विवाद ये दिखाता है कि अगर गैस की आपूर्ति बाधित हुई तो इससे यूरोप पर कितना बुरा असर पड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में ऊर्जा की माँग बढ़ रही है लेकिन इसकी आपूर्ति कई बार देशों की सरकारों के हाथों में होती है ना कि बाज़ार के हाथों में.

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टोर युश्चेंको ने रूस के साथ जारी ऊर्जा विवाद को यूक्रेन की स्वतंत्रता की लड़ाई बताया है.

उन्होंने कहा कि रूस स्प्ष्ट रूप से इस मुद्दे का सहारा लेकर यूक्रेन पर आर्थिक दबाव डाल रहा है.

युश्चेंको ने कहा कि यूक्रेन रूस को गैस के लिए उचित राशि देना चाहता है और चाहता है कि इस बारे मे और बात की जाए.

गैस की कमी

 कुछ पाइपों से गैस बिल्कुल नहीं जा रही जिससे सभी पाइपलाइनों में दबाव पर असर पड़ सकता है और यूक्रेन तथा यूरोप को गैस की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है
यूक्रेनी कंपनी

रूस के यूक्रेन को गैस की आपूर्ति कम किए जाने के बाद से पोलैंड और हंगरी जैसे देशों में भी गैस की कमी हो गई है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस के इस क़दम से उनके देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.

रूस की सरकारी कंपनी गैज़प्रोम ने गैस की कीमत बढ़ाने पर विवाद के बाद रविवार से यूक्रेन को तेल आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी.

संकट पर विचार के लिए यूरोपीय देशों के राजनेताओं ने चार जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक बैठक बुलाई है.

आरोप

यूरोपीय संघ के अन्य देशों को गैस का निर्यात उन्हीं पाइपों से होता है जो यूक्रेन से होकर जाते हैं और गैज़प्रोम का कहना है कि अब यूक्रेन उन देशों के हिस्से का गैस चुरा रहा है.

वहीं यूक्रेन की सरकारी तेल कंपनी ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह पश्चिमी यूरोप के देशों में गैस की आपूर्ति में रूकावट खड़ी कर रहा है.

यूक्रेनी कंपनी नैफ़्तोगेज़ ने कहा,"कुछ पाइपों से गैस बिल्कुल नहीं जा रही जिससे सभी पाइपलाइनों में दबाव पर असर पड़ सकता है और यूक्रेन तथा यूरोप को गैस की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है".

वैसे यूक्रेन इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि रूस से गैस की आपूर्ति में कमी से यूक्रेन के आम उपभोक्ताओं पर कड़ी ठंड में कोई असर नहीं पड़ेगा.

यूक्रेन की गैस की ज़रूरत का 30 प्रतिशत हिस्सा रूस से आता है.

यूक्रेन के अतिरिक्त जर्मनी जैसे यूरोप के कई अन्य देश गैस के लिए यूक्रेन के रास्ते आनेवाली रूस की गैस पर निर्भर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
रूस ने संभाली जी-8 की अध्यक्षता
01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
विवादित गैस पाइप लाइन पर काम शुरू
09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>