|
'इराक़ में और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि अमरीका और इराक़ की सेना को इराक़ में एक बंदीगृह में बंदियों के साथ दुर्व्यवहार की कुछ और घटनाओं का पता चला है. इराक़ी और अमरीकी सेना का कहना है कि बग़दाद में एक बंदीगृह में 625 बंदी बहुत बुरी हालत में पाए गए हैं. इनमें 13 बंदियों की हालत इतनी ख़राब थी कि उनको तत्काल उपचार के लिए ले जाना पड़ा. अमरीकी समाचारपत्र वाशिंगटन पोस्ट ने एक इराक़ी अधिकारी को ये कहते हुए बताया है कि घायल लोगों में से 12 को बेहद यातना दी गई थी. पिछले ही महीने बग़दाद में एक और बंदीगृह में 173 ऐसे बंदी पाए गए थे जिनकी हालत बहुत ख़राब थी और वे कुपोषण के शिकार लग रहे थे. नवंबर में बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहीम अल जाफ़री ने इस संबंध में जाँच के आदेश दिए थे. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है. नए मामले समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि ये बंदी गुरूवार को बग़दाद में इराक़ी गृहमंत्रालय की एक जेल में मिले. अमरीकी अख़बार ने इराक़ी मानवाधिकार मंत्रालय का एक बयान प्रकाशित किया है लेकिन उसमें ये नहीं बताया गया है कि 13 बंदियों को आख़िर क्यों चिकित्सा की आवश्यकता थी. लेकिन बयान में कहा गया है कि दुर्व्यवहार के दावों की जाँच कर रहे एक न्यायाधीश ने 56 बंदियों को तत्काल रिहा करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि वे बिना किसी कारण के उस बंदीकेंद्र में रखे गए हैं. इस बयान में कहा गया है,"एक दल को कई ऐसी समस्याओं का पता चला है जिन्हें इराक़ी गृह मंत्रालय और मानवाधिकार मंत्रालय सुलझाने की कोशिश करेगा". मानवाधिकार मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन 13 बंदियों को उपचार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है. लेकिन उनको क्या हुआ है ये नहीं बताया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में स्थिति पर अलावी की चेतावनी27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ग्वांतनामो की वैधानिकता पर चिंता19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के मामले बर्दाश्त नहीं :अमरीका17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का नया मामला15 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सैनिकों पर दुर्व्यवहार के मामले दर्ज08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका क़ैदियों को यातनाएँ नहीं देता07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||