BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 दिसंबर, 2005 को 17:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेनेज़ेज़ मामले में 'आरोप' लग सकते हैं
ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेज़
मेनेज़ेज़ को पुलिस ने भ्रम में आत्मघाती हमलावर समझ लिया था
ऐसी ख़बरें मिली हैं कि लंदन के एक भूमिगत रेल स्टेशन पर जुलाई में मैट्रोपोलिटन पुलिस के हाथों मारे गए ब्राज़ीली नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेज़ के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारित किए जा सकते हैं.

ब्रिटेन के स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग (आपीसीसी) ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि इस बारे में रिपोर्ट विचार के लिए क्राउन अभियोग सेवा को भेजी जाएगी.

आयोग ने अपनी रिपोर्ट के लिए मैट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख सर इयन ब्लेयर से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ नहीं की है. कंज़रवेटिव पार्टी ने इसे ऐसा मामला क़रार दिया जिसका 'स्पष्टीकरण नहीं दिया' जा सकता.

ग़ौरतलब है कि जुलाई में लंदन के स्टॉकवैल स्टेशन पर मेनेज़ेज़ भ्रम की वजह से पुलिस के हाथों मारे गए थे. पुलिस उन्हें आत्मघाती हमलावर समझ बैठी थी.

पुलिस शिकायत आयोग के अध्यक्ष निक हार्डविक ने कहा कि आयोग की जाँच से ही यह तय होगा कि उसकी रिपोर्ट में यह संकेत मिलता है या नहीं कि इस मामले में आपराधिक ग़लती हुई है या नहीं.

उन्होंने कहा कि यही प्रमुख मानदंड होगा कि किसी पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ आरोप निर्धारित किए जाएँ या नहीं.

हार्डविक ने कहा कि इसकी 'संभावना' हो सकती है लेकिन यह निश्चित तौर पर साफ़ नहीं है कि आयोग इस तरह के आरोप निर्धारित करने वाली रिपोर्ट क्राउन अभियोग सेवा को विचार के लिए भेजेगा.

उन्होंने कहा, "इस बारे में फ़ैसला क्राउन अभियोग सेवा ही करेगी कि किसी पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारित किए जाएँ या नहीं, और अगर ऐसा किया जाए तो क्या आरोप तय किए जाएँ. इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं."

स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग की क़ानूनी सेवाओं के निदेशक जॉन टेट ने कहा कि अगर रिपोर्ट क्राउन अभियोग सेवा को भेजी जाती है तो उसमें उन आपराधिक ग़लतियों की सूची भी भेजी जाएगी जो इस मामले में हुई होंगी.

आयोग ने आपराधिक ग़लतियों की सूची तो नहीं बताई लेकिन माना जाता है कि उसमें हत्या और नरसंहार जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हो सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'हमलावर ब्रिटेन में ही कहीं हैं'
25 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
ग़लत आदमी मारा गया: लंदन पुलिस
23 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>