BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 अगस्त, 2005 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन पुलिस प्रमुख का इस्तीफ़ा माँगा
ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस
पुलिस की ग़लतफ़हमी का शिकार हो गए ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस
22 जुलाई को लंदन पुलिसे की गोली से मारे गए ब्राज़ीली नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के समर्थकों ने मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख सर इयन ब्लेयर के इस्तीफ़े की माँग की है.

ऐसी ख़बरें आई थीं कि पुलिस प्रमुख सर इयन ब्लेयर ने ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस की मौत की जाँच रुकवाने की कोशिश की थी.

ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के परिवार का कहना है कि जाँच शुरू करने में देरी का मतलब है कि अब तक महत्वपूर्ण सबूत ख़त्म हो गए होंगे.

ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के परिवार के वकील गुरूवार को स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग यानी आईपीसीसी से मुलाक़ात करेंगे.

ग़ौरतलब है कि ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस की मौत के मामले की जाँच आईपीसीसी कर रहा है.

ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस के परिवार के वकीलों ने कहा है कि आयोग इस मामले की जाँच में देरी कर रहा है और महत्वपूर्ण सबूत नष्ट हो गए हैं.

उधर लंदन से प्रकाशित एक अख़बार डेली मिरर में छपी एक ख़बर में कहा गया है कि एक पुलिस कमांडर ने निगरानी टीम को ख़ासतौर से कहा था कि जिस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का वे पीछा कर रहे थे, उसे ज़िंदा पकड़ा जाना चाहिए.

ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस की मौत के बारे में लंदन पुलिस ने कहा था कि पुलिस जवानों ने ग़लती से उसे एक 'आत्मघाती हमलावर' समझ लिया था और इसी 'ग़लत पहचान' की वजह से वह पुलिस के हाथों मारा गया.

पुलिस ने कहा था कि ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस एक भारी जैकेट पहने हुए था और जब पुलिस ने उसे रुकने की चुनौती दी तो उसने भागना शुरू कर दिया था.

 इससे स्पष्ट हो जाता है कि समाचारों में पहले जो ख़बर प्रकाशित हुई थी वो ग़लत थी. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मेनेज़ेस पुलिस से बचकर भाग रहा था.
मेनेज़ेस परिवार के वकील

एक टेलीविज़न चैनल ने उसे गुप्त रूप से मिले सरकारी दस्तावेज़ों के आधार पर कहा था कि ब्राज़ीलियन नागरिक ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस ने ऐसी कोई हरकत नहीं की थी जिससे कि उस पर आत्मघाती हमलावर होने का संदेह हो.

ज्याँ चार्ल्स डी मेनेज़ेस को एक भूमिगत ट्रेन में पुलिस ने आठ गोलियाँ मारी थीं जिनमें से सात उनके सिर में और एक कंधे में मारी गई थीं.

टेलीविज़न चैनल आईटीएन ने लीक किए दस्तावेज़ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कहा है कि मेनेज़ेस स्टॉकवैल ट्यूब स्टेशन में किसी टिकट बैरियर को फाँदकर नहीं गए थे. वह उसी तरह ट्यूब तक गए जैसे कि कोई भी यात्री जाता है यानी धीरे-धीरे आराम से चलकर.

आईटीएन के अनुसार मेनेज़ेस ने स्टेशन पर एक अख़बार भी उठाया था. जब वो ट्रेन में बैठ चुके थे तब एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोका और उसके बाद उसे गोलियाँ मार दी गईं.

दस्तावेज़ों के अनुसार चार्ल्स डी मेनेज़ेस ने कोई मोटा जैकेट भी नहीं पहन रखा था जिससे पुलिस को ये शक हो कि उन्होंने जैकेट के अंदर शरीर पर विस्फ़ोटक बाँध रखे हों. उन्होंने डेनिम का एक जैकेट पहना था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>