|
रोमानिया में अड्डे बनाएगा अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप में गुप्त हिरासत केंद्र चलाने के आरोपों के बीच अमरीका ने रोमानिया के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह रोमानिया में चार नए सैनिक अड्डे बनाएगा. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस के रोमानिया दौरे के दौरान इस समझौते पर दस्तख़त हुए. बुखारेस्ट में राइस ने रोमानिया की सराहना की और कहा कि रोमानिया अमरीका का अच्छा मित्र है और दोनों देश एक-दूसरे के मूल्यों को समझते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि पूर्वी यूरोप के किसी पूर्व कम्युनिस्ट देश ने अमरीका के साथ इस तरह का समझौता किया है. आरोप हाल ही में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए पर ये आरोप लगा था कि वह संदिग्ध चरमपंथियों से पूछताछ के लिए यूरोपीय देशों की हवाई सीमा का इस्तेमाल करता है और कई यूरोपीय देशों में उसके गुप्त हिरासत केंद्र भी हैं. इनमें से एक देश रोमानिया भी है. इस समझौते के बाद अमरीकी सैनिक रोमानिया में सैनिक अड्डों का इस्तेमाल कर पाएँगे जिनमें से एक के बारे में आरोप है कि इसका इस्तेमाल सीआईए संदिग्ध चरमपंथियों से पूछताछ के लिए करती है. लेकिन अमरीका और रोमानिया इससे इनकार करते रहे हैं. समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद जब पत्रकारों ने विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस से इस बाबत सवाल पूछे तो वे इसे टाल गईं. यूरोपीय देशों की यात्रा पर गईं राइस ने ये तो स्वीकार किया कि अमरीका संदिग्ध चरमपंथियों से पूछताछ के लिए उन्हें बाहर के देशों में ले जाती है लेकिन उन्होंने किसी तरह की प्रताड़ना से इनकार किया. रोमानिया और अमरीका के बीच हुए इस नए समझौते के तहत अमरीका रोमानिया में चार नए सैनिक अड्डे बनाएगा. इनमें से एक काले सागर तट के निकट मिहैल कोगलनिचेनू अड्डा भी है जिसका इस्तेमाल अमरीकी सैनिकों ने इराक़ पर हमले के दौरान भी किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सवालों के बीच मर्केल-राइस मुलाक़ात06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना राइस का यंत्रणा के आरोपों से इनकार05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए पर मुक़दमा करेगा एक संगठन'03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका में 1000वें व्यक्ति को मृत्युदंड02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'पूर्ण विजय के अलावा कुछ मंज़ूर नहीं'30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'बुश की हत्या की साज़िश का दोषी'23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||