BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में 1000वें व्यक्ति को मृत्युदंड
केनेथ बोएड
केनेथ बोएड ने अपनी पत्नी और ससुर की हत्या कर दी थी
अमरीका में 1976 में मृत्युदंड का प्रावधान दोबारा शुरू किए जाने के बाद से अब 1000 व्यक्ति को मौत की सज़ा दी जा चुकी है.

नॉर्थ कैरोलाइना में केनेथ बोएड 1000वें व्यक्ति थे, जिन्हें हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद ज़हरीला इंजेक्शन देकर मार डाला गया.

केनेथ ने अपनी पत्नी और ससुर की 1988 में हत्या कर दी थी.

उन्हें तीन इंजेक्शन लगाए गए, पहली सुई नींद की थी, दूसरी शरीर को सुन्न करने वाली और तीसरी दिल की धड़कन को रोकने के लिए.

मौत की सज़ा मिलने से पहले 57 वर्षीय केनेथ का कहना था कि मौत की सज़ा "और कुछ नहीं बल्कि बदले की कार्रवाई है" जबकि केनेथ के हाथों मारे गए दोनों व्यक्तियों के रिश्तेदार मानते हैं कि केनेथ को जीने का हक़ नहीं था.

केनेथ ने अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी कि उनकी मौत की सज़ा कम कर दी जाए लेकिन अदालत ने उनकी अपील को ठुकरा दिया.

नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर माइक एस्ली का कहना है कि अदालत को कोई ऐसी वजह नहीं दिखी कि उनकी सज़ा कम की जाए.

केनेथ को ग्यारह वर्ष पहले मौत की सज़ा सुनाई गई थी और उसके बाद से अब तक अपील की प्रक्रिया चलती रही.

केनेथ के दोनों बेटे अपनी माँ और नाना की मौत के गवाह रहे हैं, गुरूवार को वे अपने पिता से मुलाक़ात करने भी पहुँचे.

अमरीका में मौत की सज़ा 1966 में समाप्त कर दी गई थी लेकिन दस वर्ष बाद वहां की सुप्रीम कोर्ट ने इसे दोबारा शुरू कर दिया.

वाशिंगटन से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका में मौत की सज़ा को लेकर बहस चलती रहती है और अब जज भी बहुत ही विशेष परिस्थितियों में मौत की सज़ा सुनाते हैं.

एक दिलचस्प तथ्य है कि अब तक अमरीका में जितने लोगों को मौत की सज़ा दी गई है उनमें से एक-तिहाई से अधिक सिर्फ़ टेक्सस प्रांत में दी गई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में मृत्युदंड पर गहरे मतभेद
05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
मृत्युदंड पर एक बार फिर विवाद
20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>