|
इराक में कार बम धमाके, 35 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पास दो बम धमाके हुए हैं जिनमें कम-से-कम 35 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. सबसे बड़ा धमाका इराक़ी शहर महमूदिया के केंद्र में एक अस्पताल के बाहर हुआ जिसमें कम-से-कम 30 लोग मारे गए. कम-से-कम बीस लोग घायल हुए हैं. कुछ घंटों बाद बग़दाद के दक्षिण स्थित हिल्ला शहर में भी एक आत्मघाती कार बम धमाका हुआ जिसमें भी कुछ लोग मारे गए. महमूदिया शहर बग़दाद से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है. अधिकारी ये मान रहे हैं कि हमलावर का निशाना एक अस्पताल के पास अमरीकी सैनिक वाहनों या इराक़ी वाहनो को निशाना बनाना था. विस्फोटकों से भरी एक कार अस्पताल के पास रखी गई थी और उसमें ही धमाका हुआ. फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है कि क्या कोई अमरीकी इस हमले में हताहत हुआ है या नहीं. महमूदिया शहर के आसपास विद्रोही काफ़ी सक्रिय रहे हैं और उन्होंने कई हमले किए हैं. उधर बग़दाद में अमरीकी सेना का कहना है कि बुधवार को हुई गोलीबारी में तीन अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. राजधानी बग़दाद में शनिवार को एक कार बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हुए थे. वह कार बम धमाका बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े में एक व्यस्त बाज़ार में हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाके, 75 लोग मारे गए18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में तीन धमाके, 20 मारे गए24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 70 विद्रोहियों को मारने का दावा17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में मतदान समाप्त, कुछ जगह हिंसा15 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 की मौत12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||