|
ईरानी दस्तावेज़ों में क़दीर ख़ान का नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि ईरान से मिले दस्तावेज़ों में से एक में इसकी जानकारी है कि परमाणु हथियार का एक अहम हिस्सा कैसे बनाया जाता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान को ये जानकारी उस नेटवर्क से मिली थी जिसे पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान चलाते थे. पिछले तीन सालों से आईएईए ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम की जाँच कर रहा है. अभी भी आईएईए का यही कहना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे रहा है. आईएईए का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में ईरान ने सहयोग किया है लेकिन अभी भी उसे वे सूचनाएँ नहीं मिली हैं जिनके लिए उसने अनुरोध किया था. रिपोर्ट बीबीसी को मिली आईएईए की एक गुप्त रिपोर्ट से ये पता चलता है कि क़दीर ख़ान के नेटवर्क से सौदेबाज़ी के बारे में दस्तावेज़ पेश करने के बारे में ईरान आगे रहा है.
एक पश्चिमी राजनयिक ने बीबीसी को बताया कि इस दस्तावेज़ में डिज़ाइन के बारे में सूचना है जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियार के एक अहम हिस्से को बनाने में किया जा सकता है. लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान ने इससे इनकार किया है कि उसने डिज़ाइन हासिल करने के लिए जानकारी मांगी थी. आईएईए के क़रीबी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईरान के मुताबिक़ अब्दुल क़दीर ख़ान के नेटवर्क ने उसे ये सूचना देने की पेशकश की थी. लेकिन ईरान ने इसके लिए आदेश नहीं दिया था. इस अधिकारी के मुताबिक़ आईएईए अभी भी इस दस्तावेज़ की महत्ता की जाँच कर रहा है. आईएईए की रिपोर्ट में कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कई सवाल क़ायम हैं. अमरीका आरोप लगाता रहा है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है लेकिन ईरान इन आरोपों का खंडन करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परमाणु कार्यक्रम देश में ही'13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बातचीत बहाली के लिए ईरान का न्यौता06 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरान ने निरीक्षण की इजाज़त दी03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कई ईरानी राजदूत वापस बुलाए गए02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल पर हमले का इरादा नहीं'29 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'क़दीर ख़ान को सीआईए ने बचाया था'09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कोइज़ुमी ने क़दीर ख़ान के बारे में पूछा30 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||