|
ईरान ने निरीक्षण की इजाज़त दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों को अपने पारचिन सैनिक परिसर में जाने की अनुमति दे दी है. उन्हें पहले इस परिसर में जाने की इजाज़त नहीं थी और पिछले पूरे वर्ष आईएईए वहाँ जाने की अनुमति माँगता रहा है ताकि वह अमरीकी आरोपों की जाँच कर सके. अमरीका आरोप लगाता आया है कि परमाणु हथियार बनाने से संबंधित प्रयोग वहाँ किए जाते हैं. आईएईए ने ईरान को धमकी दी थी कि यदि उसके निरीक्षकों को पूरा सहयोग न मिला तो वह ईरान के कथित परमाणु हथियार बनाने के मामले को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में चर्चा के लिए भेज देगा जहाँ उस पर प्रतिबंध लग सकते हैं. बीबीसी के विएना संवाददाता ने एक पश्चिमी देश के राजनयिक के हवाले से कहा है कि ये सकारात्मक कदम है और ईरान परमाणु हथियारों के मामले में अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद कदम उठा रहा है. लेकिन ईरान ने आईएईए से ये भी कहा है कि वह यूरेनियम का संवर्धन भी करेगा चाहे उसके ऐसी गतिविधियाँ करने से ये मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहुँच सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु शक्ति हमारा अधिकारः ईरान17 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना रूस और चीन यूरोपीय देशों से असहमत20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना भारत-अमरीका बातचीत में ईरान छाया21 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा: अहमदीनेजाद26 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||