|
परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा: अहमदीनेजाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखेगा. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में अहमदीनेजाद ने कहा कि देश की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए परमाणु कार्यक्रम ज़रूरी है. उल्लेखनीय है कि अमरीका ने ईरान पर ऊर्जा ज़रूरतों के बहाने परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाया है. ईरान-अमरीका संबंधों को सुधारने के बारे में उन्होंने कहा कि ईरान को अमरीका की कोई ज़रूरत नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में अहमदीनेजाद ने कहा, "ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम हमारे युवाओं के वैज्ञानिक विकास का परिणाम है." ज़रूरत अहमदीनेजाद ने कहा, "ईरान को हर क्षेत्र में तकनीकी विकास का अधिकार है. हमें ऊर्जा, चिकित्सा और कृषि क्षेत्र में शांतिपूर्ण परमाणु प्रौद्योगिकी की ज़रूरत है." परमाणु कार्यक्रम के बारे में ईरान के यूरोपीय संघ से संबंधों के बारे में पूछे जाने पर अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान का मज़बूत पक्ष सामने रखते हुए वह बातचीत जारी रखेंगे. नवनिर्वाचित ईरानी राष्ट्रपति ने शांति और सहअस्तित्व को अपनी विदेश नीति की धुरी बताया. इस बीच इसराइल ने अहमदीनेजाद के राष्ट्रपति चुने जाने पर चिंता व्यक्त की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||