|
बर्ड फ़्लू के बारे बुश की आपात योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश ने अमरीका में बर्ड फ़्लू बीमारी का सामना करने के लिए एक आपात योजना की रूपरेख तैयार की है. इस बीमारी ने एशिया और यूरोप के कई देशों में पक्षियों को प्रभावित किया है. राष्ट्रपति बुश का कहना है कि वे आपात योजना के लिए अमरीकी कांग्रेस से सात अरब डॉलर की माँग करेंगे. इस योजना के तहत दो करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन तैयार करने होंगे. अमरीकी कांग्रेस ने काफ़ी देर पहले राष्ट्रपति बुश से अपील की थी कि वे इस ख़तरे से निपटने के लिए कार्रवाई करें. बर्ड फ़्लू पर एक राष्ट्रीय रणनीति बनाकर राष्ट्रपति बुश को उम्मीद है कि उन्होंने जनता की चिंताओं पर कार्रवाई करने की कोशिश की है. लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अमरीका में एच-5 एन-1 वायरस का कोई प्रसार नहीं है और वह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं हो सकता. राष्ट्रपति बुश का कहना था, "ज़रूरी है कि हम अभी से इसके ख़तरे पर विचार करें और इससे निपटने की तैयारी करें. अभी तक देश में यह महामारी नहीं है लेकिन अगर हम इसके फैलने की प्रतीक्षा करेंगे तो तैयारी के लिए बहुत देर हो जाएगी." राष्ट्रपति बुश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दवाओं और टीके को विकसित करना और उन्हें जमा करना होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस से पक्षियों के आयात पर रोक लगी20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से 2600 पक्षी मरे19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'दहशत में आकर दवा न ख़रीदें'17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू: नतीजा घोषित हो सकता है17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रोमानिया में पक्षियों का सफ़ाया16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू का प्रसार रोकेंगे यूरोपीय देश14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||