| बर्ड फ़्लू: नतीजा घोषित हो सकता है | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोमानिया में बर्ड फ़्लू फैलने के दूसरे मामले में ब्रिटेन की एक प्रयोगशाला सोमवार को परीक्षण के नतीजे घोषित कर सकती है. इसमें ये पता चलेगा कि ये मनुष्यों के लिए ख़तरनाक है या नहीं. ये प्रयोगशाला रोमानिया के एक गाँव में मारे गए पक्षियों के नमूनों की जाँच कर रही है. रोमानिया में पाए गए एच5एन1 विषाणु को उसी विषाणु से जोड़कर देखा जा रहा है जिससे एशिया में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तुर्की के उत्तरी हिस्से - किज़िक्सा में मरे हुए पक्षियों पर किए गए परीक्षण से पता चला था कि उनमें एच5एन1 वायरस था. उधर ब्रिटेन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लियम डॉनल्डसन ने कहा है कि ब्रिटेन बर्ड फ़्लू की चपेट में आएगा लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि ऐसा इसी साल सर्दियों में हो. उन्होंने कहा ऐसा तब होगा जब बर्ड फ़्लू के विषाणु का मानव फ़्लू के विषाणु से उत्परिवर्तन या म्यूटेशन हो जाएगा. उन्होंने बीबीसी को बताया कि इससे ब्रिटेन में 50,000 लोगों की मौत हो जाएगी. लियम डॉनल्डसन ने कहा कि गुरुवार को इससे निपटने के लिए योजना जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ़ इसके असर को कम कर सकते हैं लेकिन इससे निजात नहीं पा सकते. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||