|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन ने बर्ड फ़्लू फैलने की बात मानी
चीन के अधिकारियों ने कुछ प्रांतों में नए मामले सामने आने के बाद स्वीकार किया है कि चीन में बर्ड फ़्लू फैल रहा है. चीन के पूर्वी प्रांतों में बर्ड फ़्लू के मामलों की जाँच की जा रही है. गौरतलब है कि इन्हीं पूर्वी प्रांतों में पिछले साल सार्स वायरस की शुरुआत हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय प्रवक्ता का कहना था कि उसके पास चीन की ओर से बर्ड फ़्लू फैलने के विषय में वास्तिविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इसका ये वायरस लोगों में फैलने लगा है या नहीं, इसके बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है. हाँगकाँग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मुर्ग़े-मुर्ग़ियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. थाईलैंड में 12 लोगों के संक्रमण की चपेट में आने के मामले की जाँच चल रही है. अब तक बर्ड फ़्लू के संक्रमण से एशियाई देशों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बारे में एहतियात बरतने को कहा है. भारत ने छह महीने के लिए उन देशों से मुर्ग़ियों के आयात पर पाबंदी लगा दी है जहाँ इस बीमारी ने ज़ोर पकड़ा है. वैज्ञानिकों को डर है कि यदि बर्ड फ़्लू मनुष्य के शरीर में मौजूद वायरस से मिल जाएगा तो इससे सार्स जैसी महामारी फैलने का भी ख़तरा हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||