BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 सितंबर, 2005 को 04:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरीरी की हत्या मामले में आरोप तय
रफ़ीक हरीरी
रफ़ीक हरीरी की फ़रवरी-2005 में एक बम धमाके में मौत हो गई थी
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के मामले में चार सीरिया समर्थक जनरलों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए हैं.

ग़ौरतलब है कि रफ़ीक हरीरी इसी साल फ़रवरी में हुए एक बम धमाके में मारे गए थे.

रफ़ीक हरीरी की मौत के बाद लेबनान के राजनीतिक पटल पर उथल-पुथल मच गई थी और अंतरराष्ट्रीय दबाव इतना पड़ा कि सीरिया को वहाँ से अपनी सेनाएँ हटानी पड़ी थीं.

उनकी हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाला एक जाँच दल कर रहा था और इसी जाँच के तहत इन चार जनरलों को गत मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया था.

जिन चार जनरलों पर आरोप लगाए गए हैं वे हैं -

  • मेजर जनरल जमील अल सैयद, सामान्य सुरक्षा के पूर्व प्रमुख
  • मेजर जनरल अली हज्ज, पूर्व पुलिस प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल रेमंड अज़र, पूर्व प्रमुख-सेना की ख़ुफ़िया सेवा
  • मुस्तफ़ा हमज़ान, रिपब्लिकन गार्ड कमांडर

जाँच दल के मुखिया डेटलेफ़ मेहलिस ने पहले कहा था कि इन चार लोगों पर रफ़ीक हरीरी की हत्या की साज़िश रचने में मदद का संदेह था.

संयुक्त राष्ट्र के जाँच अधिकारी डेटलेफ़ मेहलिस
मेहलिस जाँच के लिए सीरिया जाना चाहते हैं

इन चारों को सीरिया का प्रबल समर्थक माना जाता है. डेटलेफ़ मेहलिस ने कहा है कि ये चार लोग तो बड़ी तस्वीर का सिर्फ़ एक छोटा हिस्सा हैं और इस मामले में ज़्यादा जाँच की ज़रूरत है.

बीबीसी संवाददाता किम घटस का कहना है कि किसी ज़माने में शक्तिशाली अधिकारी रहे इन जनरलों से शुक्रवार को विशेष जज पूछताछ करेगा.

बहुत से लेबनानी रफ़ीक हरीरी की हत्या के लिए सीरिया को ज़िम्मेदार ठहराते हैं, हालाँकि सीरिया ने इन आरोपों का बार-बार खंडन किया है.

मेहलिस ने कहा कि सीरिया का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है और वह इस मामले में अधिकारियों से मिलने के लिए दमिश्क जाने की इच्छा रखते हैं.

मेहलिस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जाँच के लिए 15 सितंबर तक का समय मिला हुआ है.

हालाँकि उन्होंने संकेत दिया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो जाँच के लिए और समय दिया जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>