|
सीरिया के साथ बढ़ रही हैं मुश्किलें: राइस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस ने कहा है कि सीरिया के साथ अमरीका के रिश्तों में आ रही मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि दमिश्क से अमरीकी राजदूत की वापसी अमरीका की नाराज़गी का ही संकेत है. राइस ने कहा कि अमरीका ने सीरिया को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उसे क़दम उठाने चाहिए. अमरीका सीरिया को आतंकवाद का शरण देने वाला देश कहता है. लेबनॉन के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की सोमवार को हुई हत्या के बाद अमरीका ने सीरिया पर आरोप लगाया कि वह लेबनॉन में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है. मोर्चा बुधवार को सीरिया और ईरान ने घोषणा की थी कि वे धमकियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए मिल-जुल कर काम करेंगे.
लेकिन अमरीका का कहना है कि अगर उनको ये लग रहा है कि उनके व्यवहार से सिर्फ़ अमरीका को परेशानी है, तो उन्हें ग़लतफ़हमी हो रही है. सीरिया से नाराज़गी का ज़िक्र करते हुए अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि सीरिया में अमरीकी राजदूत मारग्रेट स्कूबी फ़िलहाल वहाँ नहीं जाएँगी. लेबनॉन के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के बाद अमरीका ने सीरिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था. हालाँकि पहले ये कहा गया था कि उन्हें सलाह-मशविरा के लिए बुलाया जा रहा है. राइस ने कहा कि अभी इस मामले पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राजदूत को वापस बुलाने का फ़ैसला अपने आप में सीरिया के लिए कड़ा संकेत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||