| बेरूत में तनाव, सेना सतर्क | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की राजधानी बेरूत में सोमवार को एक शक्तिशाली बम धमाके के बाद तनाव बना हुआ है. ग़ौरतलब है कि उस बम विस्फोट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हारिरी समेत कम-से-कम नौ लोग मारे गए थे. हरीरी के मारे जाने को श्रद्धांजलि के तौर पर तीन दिन का शोक रखा गया है. मंगलवार को बेरूत में तनावपूर्ण शांति देखी गई. सेना को उच्च सतर्कता पर रखा गया है और जगह-जगह सुरक्षा नाके बनाए गए हैं. हरीरी ने लेबनान में सीरिया की सेना की मौजदगी पर हाल ही में ऐतराज़ ज़ाहिर किया था और उनके समर्थकों ने सोमवार को हमले के लिए सीरिया को ज़िम्मेदार बताया. विपक्षी नेताओं ने लेबनान के राष्ट्रपति एमाइल लाहौद की सरकार के इस्तीफ़े की माँग भी की है. उनकी सरकार को सीरिया के नज़दीक माना जाता है. प्रदर्शनकारियों ने बेरूत में सीरियाई बाथ पार्टी के दफ़्तर पर पथराव भी किया. सीरिया ने इस विस्फोट के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद उन विश्व नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इस हत्या की निंदा की और इसे एक आपराधिक कार्रवाई बताया. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी हरीरी की हत्या पर शोक और आक्रोष व्यक्त किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||