BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 अगस्त, 2005 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में 10 विदेशी नागरिक हिरासत में
अबू क़तादा
क़तादा को उनकी अनुपस्थिति में जॉर्डन में एक बम धमाके के सिलसिले में दोषी ठहराया गया था
ब्रिटेन में पुलिस ने 10 ऐसे विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है जिनसे गृह मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन की सुरक्षा को ख़तरा है.

जॉर्डन के कट्टरपंथी मौलवी अबू क़तादा इनमें से एक हैं.

ब्रिटेन के गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क के अनुसार उन्हें इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उनकी ब्रिटेन में मौजूदगी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं है.

महत्वपूर्ण है कि हाल में ब्रिटेन के एटॉर्नी जनरल ने तीन मौलवियों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला चलाए जाने के संकेत दिए थे.

इसके बाद उनमें से एक कट्टरपंथी इस्लामी गुट अल मुहाजिरून के नेता शेख़ उमर बकरी देश छोड़कर लेबनान चले गए हैं.

जॉर्डन के साथ समझौता

चार्ल्स क्लार्क ने हिरासत में लिए गए लोगों के नाम तो नहीं बताए हैं लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि इन लोगों को इनके देश वापस भेजा जाएगा.

बुधवार को ब्रिटेन और जॉर्डन के बीच हुए समझौते के बाद कट्टरपंथी मौलवी अबू क़तादा को पकड़ा गया है.

इस समझौते के अनुसार जिन लोगों को ब्रिटेन से जॉर्डन वापस भेजा जाएगा उन पर वहाँ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.

क़तादा को उनकी अनुपस्थिति में जॉर्डन में एक बम धमाके के सिलसिले में दोषी ठहराया गया था और वे ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत दो साल कैद रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>