|
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी गुरुवार को यूरोपीय संघ के उस प्रस्ताव के मसौदे पर चर्चा करेगी जिसके तहत ईरान से तत्काल परमाणु कार्यक्रम बंद करने का अनुरोध किया गया है. ये प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में यूरोपीय संघ के तीन देशों, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने रखा है. पिछले साल ईरान और यूरोपीय संघ के बीच हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए ईरान ने इस हफ़्ते इसफ़ाहान में अपने परमाणु केंद्र में काम शुरु कर दिया. उधर ईरान ने धमकी दी है कि अगर अमरीका और यूरोपीय संघ उसके परमाणु कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाते हैं तो ये एक बड़ी भूल होगी. ईरान ने ज़ोर देकर कहा है कि उसे परमाणु ऊर्जा की वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत के रूप में ज़रूरत है और उसके परमाणु कार्यक्रम के केवल शांतिपूर्ण मकसद हैं.
लेकिन पश्चिमी देशों को डर है कि ईरान की परमाणु हथियार बनाने की योजना है. अन्नान का आग्रह संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर जारी गतिरोध को दूर करना बेहद ज़रूरी है. उन्होंने यूरोपीय संघ के देशों से ईरान से बातचीत करते रहने के लिए कहा. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से बात की है और उनसे संयम बरतने के लिए कहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||