|
'ईरान खोलेगा परमाणु संयत्र की सील' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख ने कहा है कि परमाणु सयंत्र पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाई गई बाकी सील बुधवार को तोड़ दी जाएगी. इसके बाद इस्फ़हान स्थित परमाणु सयंत्र पूरी तरह चालू हो जाएगा. सोमवार को ईरान ने घोषणा की थी कि उसने इस्फ़हान में अपने परमाणु संयत्र के एक हिस्से को खोल दिया है. इस बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आज विएना में दूसरे दिन की बातचीत करेगी. एजेंसी चाहती है कि यूरेनियम संवर्धन के अपने कार्यक्रम को ईरान ख़ुद ही रोक दे. अमरीका और यूरोपीय संघ ने ईरान से कहा है कि वो बातचीत फिर से शुरू करे. यूरोपीय संघ चाहता है कि राजनीतिक और आर्थिक रियायतों के बदले में ईरान परमाणु कार्यक्रम बंद कर दे. ईरान ने 2004 में अपना परमाणु कार्यक्रम स्थगित कर दिया था लेकिन इस सोमवार को उसने यूरोपीय संघ की पेशकश ठुकराते हुए इस्फ़हान में काम फिर शुरू कर दिया. ईरान का रूख़ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इस बात पर विचार कर रही है कि ईरान पर प्रतिबंध लगाने का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजा जाए या नहीं. पश्चिमी देश इस आधार पर प्रतिबंध लगाने के लिए कह सकते हैं कि ईरान ने 18 साल तक यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को छुपाया. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू करके ईरान ने कुछ ग़लत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के गठन के बाद वे इस मुद्दे पर नए प्रस्ताव सामने रखेंगे. उधर रूस ने ईरान से कहा है कि वह यूरेनियम संवर्धन का काम फ़ौरन बंद कर दे. रूस की ओर से आए इस बयान को अहम माना जा रहा है क्योंकि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम का निकट सहयोगी है और वह एक परमाणु संयंत्र बनाने में ईरान की मदद भी कर रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||