BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जुलाई, 2005 को 08:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस को कुछ 'पाकिस्तानियों' की तलाश
संदिग्ध हमलावर
दोषियों को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाया जाएगा: राष्ट्रपति होस्नी मुबारक
मिस्र की पुलिस शर्म अल शेख़ में हुए धमाकों के सिलसिले में कुछ लोगों की तलाश कर रही है जो उसके मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक हैं.

मिस्र की पुलिस को शक है कि उन लोगों का धमाकों से संबंध हो सकता है और इस मामले में छह लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं.

लोकप्रिय पर्यटक स्थल शर्म अल शेख़ में हुए धमाकों में 88 लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हुए थे. हाँलाँकि, मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

पुलिक उन पाकिस्तानी लोगों की तलाश कर रही है जो उसके मुताबिक मिस्र पहुँचने के बाद 'लापता' हो गए हैं.

पिछले कुछ दिनों में मिस्र में सुरक्षा बलों ने कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया था और उसका कहना है कि वह अब भी कई लोगों से धमाकों के बारे में पूछताछ कर रही है.


मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने धमाकों के बाद कहा था कि बम धमाकों के पीछे जिन भी लोगों का हाथ है, उन्हें पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया जाएगा.

दुनिया के अनेक नेताओं ने इन बम धमाकों की निंदा की थी.

मिस्र में 1997 के बाद से ये सबसे भयानक बम धमाके थे. उस समय हुए बम विस्फोटों में इस्लामी चरमपंथियों का हाथ बताया गया था जिनमें 62 लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>