|
मिस्र में हमले का शक अल क़ायदा पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र में पर्यटन स्थल ताबा में हुए बम हमलों के बाद इसराइल के अधिकारियों ने संदेह व्यक्त किया है कि इसके पीछे अल क़ायदा का हाथ हो सकता है. इसराइली रक्षा उप मंत्री ज़ीव बोईम ने कहा, "मेरी राय में यह हमला अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल क़ायदा या उसके किसी सहयोगी गुट का है." फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों हमास और जिहाद ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इन हमलों से उनका कोई संबंध नहीं है. ताबा में गुरूवार देर रात हुए बम धमाके में 27 लोग मारे गए हैं और एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं, हताहतों में बड़ी संख्या में यहूदी पर्यटक शामिल हैं जो पड़ोसी देश इसराइल से वहाँ छुट्टियाँ बिताने आए थे. ताबा में हमला कार बम के ज़रिए किया गया था, इस कार से होटल में टक्कर मारी गई जिसके बाद भारी धमाका हुआ, इसके बाद एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने दूसरा धमाका कर दिया. ताबा का धमाका हिल्टन होटल में हुआ जो कि अक्सर धनी पर्यटकों से भरा रहता है जबकि एक अन्य धमाका रास अल शितान में हुआ जहाँ इसराइली युवा कम पैसे ख़र्च करके कैम्पों में रहकर छुट्टियाँ बिताते हैं. 1997 में लक्सर में 58 पर्यटकों की हत्या के बाद यह पहला बड़ा हमला है जिसमें विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. इसराइली पर्यटकों पर दो वर्ष पहले कीनिया में भी एक ज़ोरदार हमला हुआ था जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी, उस हमले के लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. ताबा के धमाके से हुए नुक़सान का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होटल की दस मंज़िलें इससे प्रभावित हुई हैं. सीमा पार पड़ोसी देश इसराइल से राहत दल बुलडोज़रों और टैंकों के साथ ताबा पहुँच गए हैं और मलबे में से लाशों को निकालने का काम जारी है. अभी भी राहतकर्मियों की उम्मीद है कि कुछ लोग जीवित निकाले जा सकते हैं क्योंकि कई ऐसी जगहें हैं जहाँ से लोगों को साँस लेने के लिए हवा मिल सकती है. शुक्रवार को ही एक इसराइली महिला और उसकी पोती को राहतकर्मियों ने मलबे के ढेर से जीवित निकाला था लेकिन बाद में वृद्ध महिला की मौत हो गई. घायलों का इलाज ताबा के अस्पतालों में चल रहा है और बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि इसराइल और मिस्र इस मामले में परस्पर सहयोग के साथ काम करते दिख रहे हैं. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने घायलों की मदद में सहायता करने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति हुस्ने मुबारक को धन्यवाद दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||