|
काहिरा में पर्यटकों पर हमले, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र की राजधानी काहिरा में विदेशी पर्यटकों पर हुए हमलों में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. दो महिलाओं समेत तीन हमलावर मारे गए हैं. मिस्र संग्रहालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने तब विस्फोटकों में धमाका करा दिया जब पुलिसकर्मी उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे थे. भीड़भाड़ वाले इलाक़े में हुए इस धमाके में इसराइल, रूस और इटली के कुल चार पर्यटक घायल हो गए. धमाके में तीन स्थानीय लोग भी घायल हुए. पुलिस ने हमलावर को एहाब युसरी यासिन नामक इस्लामी चरमपंथी बताते हुए कहा है कि पिछले महीने की एक घटना के सिलसिले में तलाश थी जिसमें कि तीन विदेशी मारे गए थे. इससे पहले पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को गिरफ़्तार किया था. महिला हमलावर दूसरा हमला दो बुर्काधारी महिलाओं ने किया. काहिरा के ऐतिहासिक हिस्से में एक पर्यटक बस पर गोलीबारी कर उन्होंने तीन लोगों को घायल कर दिया. हमले के बाद दोनों महिलाओं ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इन महिलाओं में से एक को एहाब युसरी यासिन की बहन और एक उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है. पुलिस ने हमलों के लिए एक छोटे से इस्लामी संगठन को दोष दिया है. काहिरा से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस्लामी चरमपंथियों ने देश की अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुँचाने के इरादे से हमलों का नया दौर शुरू कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||