|
मिस्र के पर्यटक स्थलों पर धमाके, 27 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र में इसराइली सीमा से सटे पर्यटक केंद्रों में हुए तीन धमाकों में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं. इनमें से 25 लोगों की मौत एक होटल में हुए धमाके में हुई. मरने वालों में अधिकतर इसराइली पर्यटक हैं. इसराइली अधिकारियों ने इनमें अल-क़ायदा का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है. सबसे बड़ा धमाका हुआ इसराइली पर्यटकों में लोकप्रिय तबा के हिल्टन होटल में. होटल के एक सिरे की दस मंज़िलें तबाह हो गई हैं. इसराइली अधिकारियों ने कहा है कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन के ज़रिए ये धमाका किया गया. इसराइली सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य लापता बताए गए हैं. मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस घटना में 120 से ज़्यादा लोग घायल बताए गए हैं. इसराइल की सीमा से सटे पर्यटक स्थल नियुबा और रास-अल-शितान में भी धमाके हुए. इन धमाकों में दो लोगों की मौत हुई है. बड़ी संख्या में इसराइली लोग इन पर्यटक स्थलों पर यहूदी उत्सव सुकोत मनाने आए हुए थे. मौक़े पर मौजूद लोगों के मुताबिक़ कई लोगों को इलाज के लिए इसराइल ले जाया गया है. बड़ी संख्या में इसराइली नागरिक तबा छोड़कर जाने लगे हैं. चेतावनी पिछले महीने ही इसराइली सरकार ने अपने नागरिकों को मिस्र का दौरा करने से मना किया था.
तबा के धमाके के समय वहाँ मौजूद यिगल वाकनी ने इसराइली रेडियो को बताया, "बड़ी संख्या में ख़ून से लथपथ लोग पड़े हुए थे. धमाका इतना ज़ोरदार था कि पूरी दीवार ढह गई." मिस्र के सिनई प्रायद्वीप में स्थित ये तीनों पर्यटन केंद्र इसराइली लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं और बड़ी संख्या में इसराइली यहाँ छुट्टियाँ मनाने आते हैं. यहाँ से इसराइली शहर इलात काफ़ी नज़दीक है. तबा का हिल्टन होटल जिस इलाक़े में है, वह इलाक़ा इसराइल ने मिस्र के साथ हुए शांति समझौते के बाद वापस किया था. हिल्टन होटल में जुआघर भी है जो इसराइली लोगों को आकर्षित करता है क्योंकि इसराइल में जुआ खेलने पर पाबंदी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||