|
जी-8 बैठक से पहले ज़ोरदार प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आठ अमीर देशों के गुट जी-8 के नेताओं के ब्रिटेन में बुधवार से होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले एडिनबरा में पूँजीवाद के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन हुए हैं. एडिनबरा में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई जगह प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं और कम से कम तीस प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उधर अफ़्रीकी देशों के नेताओं का लीबिया में सम्मेलन हो रहा है जिसमें ये नेता अफ़्रीकी देशों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं जिसके बाद उनकी आम राय को जी-8 नेताओं के सामने रखा जाएगा. ब्रिटेन की अध्यक्षता में तीन दिन के जी-8 सम्मेलन में अफ़्रीका और दुनिया में ग़रीबी के मुद्दों पर व्यापक चर्चा होने की संभावना है. एक अन्य प्रमुख मुद्दा है जलवायु परिवर्तन लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस विषय में किसी नई संधि पर सहमति होने की संभावना से इनकार किया है. प्रदर्शन उधर एडिनबरा और स्कॉटलैंड में कुछ अन्य जगह सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पूँजीवाद के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज करवाया. चाहे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बोतलें, कैन, डंडे और पत्थर फेंके. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चार्ल्स माइकी का कहना था कि प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य स्थानीय लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त करना था. लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती बरतने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे पूँजीवाद का विरोध कर रहे हैं और न्यायपूर्ण व्यापार के पक्ष में हैं. अफ़्रीकी देशों की चिंताएँ लीबिया में चल रहे 'अफ्रीकन यूनियन' के सम्मेलन ने जी आठ देशों से अफ़्रीकी देशों का पूरा कर्ज़ा माफ़ करने का आह्वान किया है. जी-8 ने फिलहाल अफ़्रीकी देशों का 40 अरब डॉलर का कर्ज़ा माफ़ करने की योजना रखी है. 'अफ़्रीकन यूनियन' के अध्यक्ष नाइजीरिया के राष्ट्रपति ओलुसेगुन ओबासांजो का कहना है कि अफ़्रीकी देशों का पूरा कर्ज़ा माफ़ किया जाना चाहिए. लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफ़ी ने अफ़्रीकी नेताओं से कहा कि वे पश्चिमी देशों से मदद की भीख मांगना बंद करें. गद्दाफ़ी ने पश्चिमी देशों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वो अफ़्रीकी देशों को दी जाने वाली मदद के साथ शर्तें लगाना बंद करें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||