|
उज़बेकिस्तान स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उज़बेकिस्तान में पिछले सप्ताह सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की घटना की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग ठुकराए जाने पर अंतरराष्ट्रीय चिंताएँ बढ़ रही हैं. ग़ौरतलब है कि उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव ने अंदिजान शहर में सुरक्षा बलों के हाथों प्रदर्शनकारियों की मौत की कोई बाहरी जाँच कराए जाने की माँग नामंज़ूर कर दी है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) ने उज़बेकिस्तान की ताज़ा स्थिति पर चिंता जताई है. उससे पहले अमरीका और यूरोपीय संघ भी चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं. यूरोपीय संघ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि उज़बेकिस्तान में रैडक्रॉस और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी को जाने की इजाज़त दी जानी चाहिए. इस बीच ख़बरें मिली हैं कि अंदिजान में अशांति को देखते हुए अमरीका ने दक्षिणी उज़बेकिस्तान में अपना कामकाज कम कर दिया है. इसे एहतियाती क़दम क़रार दिया गया है लेकिन वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसे उज़बेकिस्तान में स्थिरता के लिए अमरीकी विश्वासमत नहीं माना जाएगा. उज़बेकिस्तान सरकार का कहना है कि अंदिजान में अशांति पर क़ाबू पाने के प्रयासों में सुरक्षा बलों के हाथों 169 लोगों की मौत हो गई और मारे गए लोगों में ज़्यादातर इस्लामी चरमपंथी थे. लेकिन मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि लगभग एक हज़ार नागरिक मारे गए हैं और उज़बेक सैनिकों ने कुछ घायलों को भी मौत के घाट उतारा है. उधर उज़्बेक सेना ने सीमावर्ती नगर करासू पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है. करासू में स्थानीय नागरिकों के प्रदर्शन के बाद लोगों ने स्थानीय नेतृत्व को हटा दिया था. विद्रोही नेता बख़्तियार रहीमोव को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उनके बारे में कहा गया है कि वह करासू में इस्लामी राज स्थापित करना चाहते थे. अंदिजान में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने की घटना के बाद करासू में भी विद्रोह शुरू हो गए थे. बीस हज़ार की आबादी वाले शहर के लोगों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया था. अंदिजान में विद्रोह की शुरूआत तब हुई जब स्थानीय लोगों ने एक जेल पर हमला करके 23 बंदियों को छुड़ा लिया था. जेल में रखे गए लोग व्यापारी थे जिनके ऊपर इस्लामी चरमपंथी होने का आरोप था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||