|
बुश ने भूमिगत बंकर में पनाह ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार को अमरीका के राष्ट्रपति भवन में भारी अफ़रा-तफ़री के बीच सुरक्षा चेतावनी के बाद जॉर्ज बुश को उनके दफ़्तर से एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया. अफ़रा-तफ़री तब मची जब ख़बर मिली कि एक अज्ञात विमान राजधानी वाशिंगटन के उ़ड़ान निषिद्ध क्षेत्र में घुस आया है. व्हाइट हाउस की सुरक्षा प्रणाली इस ख़बर के मिलते ही हरकत में आ गई और उप राष्ट्रपति डिक चेनी को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. लेकिन बाद में पता चला कि यह सब करने की ज़रूरत ही नहीं थी क्योंकि जिसे विमान समझा गया था वह रडार पर उभरा एक बिंदु था जिसे 'ब्लिप' कहा जाता है. जब तक स्थिति स्पष्ट होती व्हाइट हाउस के पश्चिमी हिस्से से कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया, राष्ट्रपति भवन के पूर्वी हिस्से से भी पर्यटकों को निकालकर पास के एक पार्क में ले जाया गया. इसके बाद अमरीकी सेना के हेलिकॉप्टर आसमान में चक्कर काटने लगे और अज्ञात विमान की तलाश शुरू हो गई और हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति भवन की घेराबंदी कर दी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्कॉट मैकलेनेन ने बताया, "एक विमान के उड़ान निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश की ख़बर मिली थी जिसके बाद एहतियात के तौर पर कुछ क़दम उठाए गए थे." राष्ट्रपति बुश कुछ समय तक बंकर में रहे जब तक इस बात की पुख़्ता सूचना नहीं मिल गई कि कोई विमान था ही नहीं. ग्यारह सितंबर के हमलों के बाद यह पहला मौक़ा था जब अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने भूमिगत बंकर में शरण ली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||