|
कार्डिनल मीडिया से बात नहीं करेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोमन कैथोलिक कार्डिनलों ने फ़ैसला किया है कि नए पोप का चुनाव होने तक वे मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे. ग़ौरतलब है कि पोप जॉन पॉल द्वितीय का शनिवार को वैटिकन में अंतिम संस्कार किया गया है. समारोह के दौरान 200 से ज़्यादा विश्व नेता और लाखों लोग वहाँ मौजूद थे. वेटिकन के प्रवक्ता जोक्विन नवारो वॉल्स ने कहा कि सभी कार्डिनलों ने एकमत से यह फ़ैसला किया है कि 18 अप्रैल को होने वाली बैठक से पहले किसी को भी इंटरव्यू नहीं दिया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि कार्डिनलों के 'ख़ामोश रहने और प्रार्थना करते रहने' की अवधि शुरू हो गई है और इस महीने के आख़िर में महासम्मेलन होगा. इस महासम्मेलन को भी गोपनीय रखा गया है और यह तब तक चलेगा जब तक कि कोई फ़ैसला नहीं हो जाता. प्रवक्ता ने कहा कि इसे मीडिया के प्रति बेरुख़ी नहीं समझा जाना चाहिए बल्कि यह 'ज़िम्मेदारी की भावना के तहत' किया गया है. यह फ़ैसला इन ख़बरों के बाद किया गया है कि मीडिया में अगले पोप के नाम के बारे में अटकलबाज़ियों से पोप के चुनाव पर असर पड़ सकता है. लगभग सभी कार्डिनलों का चयन पोप जॉन पॉल ने किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||