|
'हम दोनों देशों से संबंध सुधार रहे हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने पाकिस्तान को एफ़-16 लड़ाकू विमान बेचे जाने के अपने फ़ैसले की भारत के विरोध को देखते हुए हिमायत की है. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने वाशिंगटन पोस्ट अख़बार से कहा कि अमरीका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ ही अपने संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है. ग़ौरतलब है कि अमरीका ने शुक्रवार को कहा था कि उसने पाकिस्तान को एफ़-16 लड़ाकू विमान देने का फ़ैसला किया था जिस पर भारत ने निराशा जताई थी. भारत ने कहा था कि भारत को ये विमान देने से दक्षिण एशिया क्षेत्र में हथियारों की दौड़ को बढ़ावा मिल सकता है, हालाँकि भारत भी एफ़-16 विमान ख़रीदने की मंशा रखता है. कोंडोलीज़ा राइस ने भारत की इन चिंताओं को दूर करने की कोशिश की कि इससे दक्षिण एशिया क्षेत्र में सैन्य संतुलन बिगड़ सकता है. राइस ने कहा, "हम एक ऐसे वक़्त में भारत और पाकिस्तान के साथ अपने संबंध और मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं जब इन देशों के साथ पहले से ही कुछ कुछ बेहतर संबंध हैं." दोनों के लिए अच्छा कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "हम इस विचार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर कोई क़दम पाकिस्तान के लिए अच्छा है तो वह भारत के लिए ख़राब ही होगा या फिर इसके उलट."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने अमरीका के इस फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे सुरक्षा कवच मज़बूत रखने में मदद मिलेगी लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का किसी भी देश के प्रति आक्रामक इरादा क़तई नहीं है. उधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमरीका सरकार ने अपनी कंपनियों को बहुउद्देश्यीय लडाकू विमानों की बिक्री में शामिल होने की इजाज़त दे दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि अमरीका का एक दल जल्दी ही भारत का दौरा करने वाला है जो भारत को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के बारे में बातचीत करेगा. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "हम भारत की ऊर्जा ज़रूरतों को देख रहे हैं और इस पर विचार किया जा रहा है कि उन ज़रूरतों को किस तरह पूरा किया जा सकता है." पाकिस्तान ने भारत को सैन्य साज़ो-सामान दिए जाने के अमरीकी फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे उनके देश पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत के पास तो पहले से ही अत्याधुनिक सैनिक साज़ो-सामान है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||